किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए जैन इरिगेशन सिस्टम्स एक नई मुहिम की शुरुआत करेगी। महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में जैन इरिगेशन सिस्टम्स अगले 24 महिनों में एक इरिगेशन प्रोजेक्ट पर काम करेगी। जैन इरिगेशन सिस्टम्स की यह प्रोजेक्ट 239.17 करोड़ रुपए की होगी। कंपनी ने यह जानकारी रेगुलटरी फाइलिंग में दी है। कंपनी ने इसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की इस प्रोजेक्ट के जरिए वार्धा जिले के अवीं तालुका क्षेत्र की 20,748 एकड़ जमीन और 65 गांवों के 10,000 से ज्यादा किसानों को इसका फायदा होगा। साथ ही ये प्रोजेक्ट अगले 24 महिनों में एग्जक्यूट किया जाएगा और प्रोजेक्ट की वैल्यू 239.17 करोड़ की होगी।
जैन इरिगेशन ने कहा कि पिछले 6 दसकों से विदर्भ के किसानों में असंतोष की वजह से जाना जाता है। क्षैत्र में किसानों के लिए कई परियोजनाओं को शुरु किया गाया है लेकिन कोई भी किसानों तक सुचारु ढ़ंग से नहीं पहुंच सकी है और उनकी पहुंच सीमित ही रही है। साथ ही पानी के उपर जानकारी देते हुए जैन इरिगेशन ने कहा कीसानों तक पानी पहुंचाने का एक ही रास्ता है कि आज के आधुनिक और वैज्ञानिक तरिके से पानी की बर्बादी को रोका जाए। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से ऑटोमेटेड माइक्रो इरिगेशन सिस्टम से वर्धा के निचले क्षेत्र के जलाशयों से किसानों तक पानी पहुंचाया जाएगा।
Share your comments