देशभर में कर्मचारियों को नए लेबर कोड का इंतजार है, क्योंकि इसमें तीन दिनों की वीक ऑफ वाली छुट्टी समेत कई ऐसे प्रावधान शामिल हैं जो सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए अच्छा साबित हो सकता हैं. ऐसे में लोग इंतजार कर रहे हैं कि नए लेबर कोड को कब से लागू किया जायेगा.
वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने भी नए लेबर कोड देश में लागू करने की पूरी तैयरी कर ली है. लेकिन केंद्र सरकार की तरफ से इसे कब लागू किया जाना है इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. हालांकि इस बीच केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव का न्यू लेबर कोड को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने क्या कहा?
दरअसल, केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने बीते दिन एक कार्यक्रम में बताया कि नए लेबर कोड योजना को लागू करने के पीछे सरकार का क्या उद्देश्य है.
उन्होंने नए लेबर कोड पर बात करते हुए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट, पुणे में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इस नए लेबर कोड को लागू करने का मकसद मुकदमा-मुक्त समाज का निर्माण करना है. इससे अनावश्यक अपराधीकरण पर रोक लगेगी और इस प्रकार आम नागरिकों को और ज्यादा सशक्त बनाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें- New Labour Law 2022: 12 घंटे काम करेंगे कर्मचारी और बेसिक सैलरी 50% रखने का प्रावधान, जानिए क्यों
नए लेबर कोड के जरिए रोजगार के नए अवसर बनेंगे- भूपेंद्र यादव
इस दौरान भूपेंद्र यादव ने ये भी बताया कि नए लेबर कोड के जरिए रोजगार के नए मौके बनेंगे. इससे बेहतर पूंजी निर्माण और कौशल विकास होगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नया लेबर कोड संगठित और असंगठित दोनों प्रकार के श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा का विस्तार करता है.
Share your comments