राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (एनएससी) ने भारत सरकार को 2016-17 के लिए अब तक का सर्वाधिक लाभांश रू. 12.03 करोड़ का भुगतान किया जो कर पश्चात प्रभावी लाभ का 30% है। विगत तीन वर्षों में कंपनी के द्वारा क्रमश 2013-14 में 4.12 करोड़ रुपये, 2014 -15 में 8.12 करोड़ रुपये और 2015-16 में 11.46 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया गया था ।
इसके अतिरिक्त निगम द्वारा केन्द्रीय राजकोष में कुल 28.95 करोड़ का भुगतान किया गया है जिसमें लाभांश कर रू. 2.45 करोड़, आयकर रू. 25.35 करोड़ एवं सेवाकर रुपये 1.15 करोड़ है। इस प्रकार वित्त वर्ष 2016-17 के लिए भारत सरकार के राजकोष में कुल रू. 40.98 करोड़ का भुगतान किया गया है। राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह को वर्ष 2016-17 के लाभांश का चेक सौंपा। इस मौके पर भारत सरकार के कृषि एवं सहकारिता विभाग के सचिव डॉ. एस के पटनायक एवं संयुक्त सचिव डॉ. बी राजेन्द्र भी मौजूद थे।
राष्ट्रीय बीज निगम बीज उत्पादन व विपणन हेतु कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन एक शीर्ष स्तर की कंपनी है जिसके पास गुणवत्ता बीजों के उत्पादन हेतु पर्याप्त बुनियादी ढांचा, भूमि संसाधन और जलाशय हैं और देश में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु किसानों को उचित मूल्यों पर बीज उपलब्ध करवाती है।
- विभूति नारायण
Share your comments