1. Home
  2. ख़बरें

लाडली बहिन योजना में बड़ी खुशखबरी! अगली किस्त में मिलेंगे पूरे 3000 रुपये, आइए जानें कब मिलेगा पूरा पैसा

Ladki Bahin Yojana Update: अगर आप भी लाडकी बहिन योजना की लाभार्थी है और आपको दिसंबर से जनवरी तक का पैसा नही मिला है, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है आइए पूरा पढ़ें...

KJ Staff
women
‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ (Image Source-AI generate)

‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ की अगली किस्त को लेकर राहत की खबर सामने आ रही है. महाराष्ट्र की महिलाओं के खाते में जल्द ही इस योजना की किस्त का पैसा बैंक खातों में पहुंच सकता है. सूत्रों के मुताबिक, योजना की पात्र महिलाओं को 14 जनवरी 2026, यानी मकर संक्रांति के दिन, दिसंबर और जनवरी दोनों महीनों की किस्त के रुप में 3000 हजार के रुपये मिल सकते हैं.

दिसंबर और जनवरी की किस्त अभी तक नहीं आई

लाडकी बहिन योजना की लाभार्थियों के मन में यह सवाल आ रहा है कि उनके बैंक खाते में इस योजना का पैसै कब आएगा. अभी अगर देखा जाए तो महिलाओं के खाते में जनवरी और दिंसबर महीने की किस्त नहीं जारी की गई है.

वहीं, दूसरी तरफ सरकार ने योजना के तहत हर महीने 1500 रुपये की राशि सीधे लाभार्थियों के अकाउंट में DBT के माध्यम से भेजने की व्यवस्था की है. वहीं, एक तरफ जनवरी और दिसंबर की किस्त अटकी हुई है.

कब आएंगी किस्त?

हाल ही में चुनावी आभियान में शामिल बीजेपी उम्मीदवार तेजस्वी घोसालकर ने यह कहां है कि लाडकी बहिन योजना की लाभार्थियों के बैंक खातों में 14 जनवरी तक दिसंबर और जनवरी की किस्त का पैसा उनको मिल जाएगा. अगर यह दावा सही होता है, तो इस योजना की लाभार्थी महिलाओं के खाते में इस दिन 3000 हजार रुपये की राशि खाते में पहुंचेगी.

किन महिलाओं को पैसे नहीं मिलेंगे?

इस योजना की किस्त से वह महिलाएं वंचित रह जाएगी जिन्होंने अभी तक ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया पूरी नहीं की है और जिन लाभार्थियों ने ई-केवाईसी पूरी नहीं की है उनके खाते में इस किस्त का पैसा नहीं आएगा.

बता दें कि लाडकी बहिन योजना की ई-केवाईसी की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 थी. इसके बाद ई-केवाईसी का विकल्प सरकारी वेबसाइट से हटा दिया गया है. इसका मतलब है कि अब जिन महिलाओं ने समय रहते अपना KYC पूरा नहीं किया, उन्हें अभी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

लाडकी बहिन योजना की शुरुआत और उद्देश्य

इस योजना का शुरुआत महाराष्ट्र सरकार ने जून 2024 से  ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ के नाम से की थी और इस योजना के मुख्य उद्देश्य यह थे-

  • महिलाओं को आर्थिक रुप से सशक्त बनाना.

  • उनके जीवन स्तर में सुधार लाना.

  • महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देना.

साथ ही इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की राशि की राहत दी जाती है, जिसका इस्तेमाल महिलाएं अपने बच्चों की शिक्षा और घर के ओर खर्चों में करती है.

लाभार्थियों के लिए जरुरी टिप्स

  • पात्र महिलाएं बैंक अकाउंट और UPI विवरण को सही ढंग से अपडेट रखें.

  • जिन महिलाओं की अगर ई-केवाईसी पूरी नहीं हुई है, तो योजना का लाभ लेने का मौका समाप्त हो चुका है.

  • योजना से जुड़ी जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट और नोटिफिकेशन पर नजर रखें.

English Summary: Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana next installment will be a full 3000 rupees Know all details here Published on: 12 January 2026, 04:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News