
Milk Price Hike: कर्नाटक सरकार ने किसानों को दी बड़ी खुशखबरी दी है, जिसका किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह अब पूरा हुआ. दरअसल, किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद कर्नाटक सरकार ने दूध की कीमतों में 4 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि को मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार का यह फैसला पूरी तरह से राज्य के किसानों के हित में लिया गया है और दूध के बढ़े हुए दाम के अतिरिक्त पैसा सीधे किसानों के खातों में भेजे जाएंगे.
आइए जानें किन किसानों को मिलेगा लाभ और कब से दूध की नई कीमत लागू होगी. इसके बारे में यहां जानते हैं..
1 अप्रैल से लागू होंगे नए दाम
राज्य सरकार ने घोषणा की है कि यह बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल से लागू होंगी. इस फैसले से राज्य के डेयरी किसानों को राहत मिलेगी, जो लंबे समय से दूध के खरीद मूल्य में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे. इस दौरान कई किसान संगठनों और पशुपालन विभाग ने भी सरकार पर दबाव बनाया था.
नए दामों पर एक नजर
कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने नंदिनी ब्रांड के दूध और दही की कीमतों में वृद्धि की है. नए दाम इस प्रकार होंगे:
- टोंड दूध: ₹42 से बढ़कर ₹46 प्रति लीटर
- होमोजेनाइज्ड टोंड दूध: ₹43 से बढ़कर ₹47 प्रति लीटर
- गाय का दूध (हरा पैकेट): ₹46 से बढ़कर ₹50 प्रति लीटर
- शुभम दूध: ₹48 से बढ़कर ₹52 प्रति लीटर
- दही: ₹50 से बढ़कर ₹54 प्रति किलोग्राम
डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए गया यह निर्णय
पशुपालन मंत्री के. वेंकटेश ने बताया कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई. उन्होंने कहा, "दूध उत्पादन और प्रोसेसिंग की लागत को देखते हुए राज्य में डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि बढ़ी हुई कीमत का पूरा लाभ सीधे किसानों तक पहुंचे." कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) लंबे समय से दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की मांग कर रहा था. सहकारिता मंत्री केएन रजन्ना ने बताया कि फेडरेशन 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी चाहता था, लेकिन सरकार ने 4 रुपये की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है.
क्यों बढ़े दूध के दाम?
हाल ही में कर्नाटक में बस, मेट्रो और बिजली दरों में भी बढ़ोतरी हुई थी, जिससे दूध के दाम बढ़ाने की जरूरत महसूस की गई. इसके अलावा, 10 फरवरी को किसान संगठनों ने बेंगलुरु में केएमएफ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर दूध खरीद मूल्य को कम से कम 50 रुपये प्रति लीटर करने की मांग की थी.
किसानों को होगा लाभ
यह निर्णय राज्य के हजारों डेयरी किसानों के लिए राहत लेकर आया है, जो बढ़ती उत्पादन लागत से जूझ रहे थे. सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह पूरी बढ़ोतरी किसानों को दी जाएगी, जिससे उनके आर्थिक हालात में सुधार होगा.
Share your comments