MFOI 2024: किसानों को उनकी पहचान दिलाने और उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से देश के प्रमुख एग्री मीडिया हाउस कृषि जागरण द्वारा शुरु की गई पहल 'महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड' 2024 की तिथियों का ऐलान हो गया है. MFOI 2023 (Mahindra Millionaire Farmer of India Award 2023) के भव्य आयोजन के बाद अब MFOI 2024 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. अगले साल MFOI का आयोजन 1 से 5 दिसंबर तक होगा. पांच दिवसीय इस अवॉर्ड शो के दौरान देशभर से आए किसानों को सम्मानित किया जाएगा.
जमकर हो रही MFOI की सराहना
कृषि जागरण की इस पहल की जमकर सराहना हो रही है. देश ही नहीं, बल्कि विदेश में भी MFOI की खूब चर्चा है. किसानों को सम्मानित करने की ये अपनी तरह की पहली पहल है, जिसे अवॉर्ड शो का रूप दिया गया है. हाल ही के आयोजन (MFOI 2023) के दौरान इस पहल को लेकर किसानों में खासा उत्साह देखने को मिला. जब हजारों की तादाद में किसान MFOI अवॉर्ड शो में शामिल हुए. किसानों ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि उन्हें सम्मानित करने के लिए इस तरह का भव्य अवॉर्ड शो आयोजित किया गया. अवॉर्ड शो में आए किसानों ने जमकर इस पहल की सराहना की और इसे गर्व की बात बताया. किसानों के इसी हौसले को कायम रखने के लिए कृषि जागरण की ये पहल आगे भी जारी रहेगी.
MFOI 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
इसी कड़ी में MFOI 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं. MFOI की इस पहल के तहत देश के कोने-कोने से आए ऐसे किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर रहे हैं और साथ ही कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल बन रहे हैं.ऐसे में अगर आप भी एक किसान हैं, खेती में नवाचार और नए आयाम हासिल कर रहे हैं, साथ ही अपने आस-पास के लोगों को खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं तो कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया' अवार्ड 2024 (Mahindra Millionaire Farmer of India Award 2024) लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
ऐसे करें MFOI के लिए रजिस्ट्रेशन
-
रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको Millionaire Farmer of India की वेबसाइट https://millionairefarmer.in पर जाना होगा.
-
वेबसाइट पर ऊपर की तरफ भाषाओं के कई विकल्प मौजूद होंगे, जिनमें सबसे पहले आपको अपनी भाषा चुनकर उस पर क्लिक करना है. अगर आप हिंदी भाषी हैं तो हिंदी पर क्लिक करें और फिर वेबसाइट के हिंदी संस्करण पर जाएं.
-
इसके बाद पेज पर दिए नामांकन के विकल्प पर क्लिक करें और अपनी भाषा को सेलेक्ट करें.
-
अब MFOI नामांकन फॉर्म खुलते ही आपको इसमें अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. फिर नीचे दिए नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है.
-
इसके बाद आपको नामांकन फॉर्म में अपनी ईमेल आईडी और अन्य जरूरी जानकारी को दर्ज करना होगा.
-
फिर अपनी वार्षिक आय और एकड़ के हिसाब से आपके पास कितनी कृषि योग्य भूमि है, उसकी जानकारी दर्ज करनी होगी.
-
इसके बाद आपको अपनी कैटेगरी सिलेक्ट करनी होगी यानी की आप किस फसल की खेती करते हैं. उसका चयन कर एड करना होगा. इसमें आप एक से ज्यादा कैटेगरी का भी चयन कर सकते हैं.
-
कैटेगरी सिलेक्ट करने के बाद आपको नीचे दिए नेक्सट के बटन पर क्लिक करना है और अपने सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करना है.
क्या है मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड?
देश के लगभग हर एक क्षेत्र में कोई न कोई बड़ी हस्ती है. उसकी एक विशेष पहचान है. लेकिन, जब बात किसान की होती है, तो कुछ लोगों को केवल एक ही चेहरा नजर आता है, वह है खेत में बैठा एक गरीब और मजबूर किसान. लेकिन वास्तविक स्थिति ऐसी नहीं है. इसी भ्रम को खत्म करने के लिए कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो की पहल शुरू की है, जिसकी सहायता से एक या दो जिले या फिर प्रदेश स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को एक अलग पहचान मिलेगी. कृषि जागरण की इस पहल ने देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम किया है.
Share your comments