Kolkata Metro Recruitment 2023: अगर आप भी मेट्रो में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) करने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए कोलकाता मेट्रो (Kolkata Metro) में नौकरी करने का बेहतरीन मौका है. इस नौकरी प्रक्रिया के तहत कोलकाता मेट्रो ने अप्रेंटिस (Kolkata Metro Apprentice Recruitment 2023) के पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे हैं. ऐसे में चलिए इस नौकरी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानते हैं.
Kolkata Metro Recruitment 2023 के लिए पदों का विवरण
कोलकाता मेट्रो इस भर्ती अभियान के तहत कुल 125 पदों को भरेगा. जिसमें निम्नलिखित पद शामिल हैं.
-
फिटर- 81 पद
इलेक्ट्रीशियन- 26 पद
मशीनिस्ट- 9 पद
वेल्डर- 9 पद
Kolkata Metro Recruitment 2023 के लिए जरूरी तारीख
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 6 मार्च 2023 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. क्योंकि इसके आवेदन की आखिरी तारीख 6 मार्च तय की गई है.
Kolkata Metro Recruitment 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिसके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं या समकक्ष योग्यता की डिग्री हो. इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
Kolkata Metro Recruitment 2023 के लिए आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसमें आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
Kolkata Metro Recruitment 2023 के लिए यहां से करें आवेदन
इन नौकरी के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपरेंटिसशिप इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली मेट्रो में करना है नौकरी तो आज ही करें आवेदन, मिलेगी 2 लाख रुपये तक की सैलरी!
उम्मीदवारों को भरे हुए आवेदन फॉर्म को मुख्य कार्मिक अधिकारी, मेट्रो रेल भवन, 33/1, जे.एल. नेहरू रोड, कोलकाता- 700071 या पीआरओ कार्यालय, मेट्रो रेल भवन, भूतल, 33/1, जे.एल. नेहरू रोड, कोलकाता- 700071 के पते पर भेजना होगा.
Share your comments