देश में मेडीकल की सबसे बड़ी परीक्षा NEET UG के छात्र परीक्षा देने और रिजल्ट की घोषणा होने के बाद लंबे समय से काउंसलिंग शुरु होने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन आज मेडीकल काउंसलिंग कमेटी के आदेश ने यह जारी कर दिया है कि काउंसलिंग की शुरुआत इस अक्टूबर महीने में होने जा रही है. जिसके लिए केंडीडेट्स MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in. पर जाकर 11 से 17 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.
इस प्रकार होगी नीट की काउंसलिंग
मेडीकल काउंसलिंग कमेटी(MCC) के अनुसार नीट ऑल इंडिया की काउंसलिंग चार चरणों में पूरी की जाएगी, जिसमें राउंड एक, राउंड दो, मोपअप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड होंगे. मोपअप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी राउंड BDS/ BSc जैसे कोर्सेज के लिए होगी. इसके अलावा एम्स, जिप्मर और सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 15 प्रतिशत ऑल इंडिया की काउंसलिंग की सीटें भी NEET UG की काउंसलिंग के साथ ही होगी.
ये भी पढ़ें: LIC Recruitment 2022: इस सरकारी कंपनी में हो रही हैं भर्ती, जल्द करें आवेदन
रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
-
सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने के लिए मेडीकल काउंसलिंग कमेटी(MCC) की आधिकारिक वेबसाइट nic.in पर जाएं.
-
उसके बाद अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि डालें.
-
जानकारी डालने के बाद काउंसलिंग की फीस जमा करें.
-
फीस जमा करन के बाद कॉलेज और कोर्सेज को चुनें.
-
इसके अलावा कॉलेज और कोर्सेज को चुनने पर कोई लिमिट नहीं है.
-
ये सब जानकारी पूरी भरने के बाद अपने फॉर्म को लॉक कर सकते हैं.
इन तारीखों पर होगी काउंसलिंग
काउंसलिंग का पहला दौर 11 अक्टूबर से शुरू होगा और उम्मीदवार 17 अक्टूबर, 11 बजे तक अपना पंजीकरण करा सकेंगे. च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया 14 से 18 अक्टूबर के बीच की जाएगी. इसके अलावा राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 21 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा.
Share your comments