महिंद्रा एग्री साल्यूशंस ने किसानों को मौसम एवं जलवायु पर आधारित जानकारी एवं बाजार से सीधे-सीधे किसानों को रूबरू कराने के लिए एक नई पहल की है. आप को बता दें कि यह महिंद्रा एंड महिंद्रा की एक सहायक कंपनी जो किसानों की हरसंभव मदद करने को तैयार है.
जी हाँ, इस बीच किसानों की मदद के लिए कंपनी ने महाराष्ट्र से एक नई पहल शुरु की है. वह एमएसीपी के साथ मिलकर कार्य करेगी जिसके तहत उसने एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किए. इस पूरे कार्य के लिए कंपनी अपने एप माई एग्रीगुरु एप की सहायता भी लेगी. महिंद्रा एग्री साल्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक शर्मा का मानना है कि इस मुहिम का प्रमुख उद्देश्य किसानों को जिंसो एवं बाजार के बारे में अवगत कराना है. साथ ही मौसम की जानकारी के अनुसार किसानों को लाभ मिलेगा.
एमएसीपी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुशील खोडवेकर के अनुसार इस समझौते के चलते किसानों को बाजार एवं जिंसो आदि के जानकारी के साथ कई तरीके की सुविधाएं मिल सकेगी. एमएसीपी ने बाजार भाव की पूर्वानुमान करने के लिए एक इनहाउस सेंटर शुरु किया है जिसकी किसानों तक पहुंच माई एग्रीगुरु एप की सहायता से की जाएगी.
Share your comments