
अक्टूबर का महीना जैसे ही दस्तक देता है, देशभर में त्योहारों की रौनक शुरू हो जाती है. दशहरा, दिवाली, करवा चौथ, भाई दूज जैसे बड़े पर्व न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक और पारिवारिक दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं. ऐसे में आम आदमी की जरूरतें और खर्चे दोनों बढ़ जाते हैं. बाजार में खरीदारी की चहल-पहल बढ़ जाती है और लोग घर की साफ-सफाई से लेकर सजावट और पकवान बनाने तक पर खूब खर्च करते हैं. इसी बीच एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि ने आम लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है. गैस एजेंसी की ओर से 1 अक्टूबर 2025 से 19 किलो वाले वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा किया गया है, जो खासकर होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और कैटरिंग व्यवसाय में उपयोग होते हैं.
कहां कितनी बढ़ोतरी?
गैस कंपनियों की ओर से जारी किए गए नए रेट्स के मुताबिक, 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में अलग-अलग बढ़ाई गई है. इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी कोलकाता और चेन्नई में दर्ज की गई है. वहीं दिल्ली और मुंबई में भी दाम में करीब 15.5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है. कोलकाता में पहले 1684 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर अब 1700.5 रुपये में मिलेगा. वहीं चेन्नई में यह कीमत 1738 रुपये से बढ़कर 1754.5 रुपये हो गई है.
घरेलू उपभोक्ताओं को राहत
जहां वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम बढ़े हैं, वहीं घरेलू उपभोक्ताओं के लिए फिलहाल कोई बुरी खबर नहीं है. 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसका मतलब है कि आम रसोई गैस सिलेंडर पहले जैसे ही रेट पर उपलब्ध रहेंगे.
विभिन्न महानगरों में 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतें इस प्रकार-
-
दिल्ली में 853 रूपये
-
कोलकाता 879 रूपये
-
मुंबई 852.5 रूपये
-
चेन्नई 868.5 रूपये
होटल और रेस्टोरेंट पर असर
19 किलो वाले सिलेंडर में बढ़ोतरी का सीधा असर होटल, रेस्टोरेंट और कैटरिंग बिजनेस पर पड़ेगा. आमतौर पर इन जगहों पर खाना बनाने से लेकर अन्य कामों में बड़े पैमाने पर गैस की खपत होती है. ऐसे में एलपीजी सिलेंडर महंगा होने से उनका खर्च भी बढ़ जाएगा. इसका असर ग्राहकों तक भी पहुंच सकता है, क्योंकि व्यापारी अक्सर बढ़ा हुआ खर्च कीमतों में शामिल कर देते हैं.
Share your comments