1. Home
  2. ख़बरें

Ladli Behna Yojana: लाडलियों के खाते में 1250 रुपये की सौगात, बाकी 250 कब मिलेंगे? जानें लेटेस्ट अपडेट

Ladli Behna Yojana: महिलाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त जारी कर दी गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद श्योपुर से घोषणा की कि 1541 करोड़ रुपये की राशि 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में भेजी जा चुकी है.

KJ Staff
ladli behna yojana
लाडली योजना की 29वीं किस्त जारी ( Image source AI generate)

Ladli Behna Yojana: सरकार महिलाओं के लिए ऐसी योजनाएं लेकर आती है, जिनकी मदद से वे आत्मनिर्भर बन सकें. ऐसी ही एक योजना शुरू की गई गई थी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, जिससे लाखों महिलाओं को लाभ मिला है. अब महिलाएं इसकी 29वीं किस्त का इंतज़ार कर रही थीं, जो अब खत्म हो चुका है.

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने श्योपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस बात की पुष्टि की कि लाडली बहनों को दिवाली से पहले लाडली योजना की 29वीं किस्त उनके खातों में भेज दी जाएगी. आइए जानें सरकार ने कितनी बहनों के खातों में किस्त भेजी है और कितनी राशि भेजी गई है.

लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त

लाडली बहना योजना की करोड़ों लाभार्थी महिलाओं को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिवाली से पहले बड़ा तोहफ़ा दिया है. इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने दी. उन्होंने बताया कि लाडली बहना योजना की 1.26 करोड़ लाभार्थी बहनों के खाते में दिवाली का गिफ्ट भेज दिया गया है. यानी इस योजना की 29वीं किस्त जारी कर दी गई है.

लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त में कितनी राशि भेजी गई?

मुख्यमंत्री मोहन यादव 12 अक्टूबर, रविवार को श्योपुर जिले में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने लाडली बहनों को खुशी की खबर दी और बताया कि जो बहनें लाडली बहना योजना की लाभार्थी हैं, उनके खाते में 1541 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर कर दी गई है. यह राशि योजना की 29वीं किस्त के रूप में भेजी गई है.

29वीं किस्त में आए 1250, बाकी 250 रुपये कब मिलेंगे?

लाडली बहनों को 29वीं किस्त का बेसब्री से इंतज़ार था कि उनके खाते में पैसे कब ट्रांसफर होंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 1250 रुपये की किस्त भेजकर उनके इस इंतज़ार को खत्म किया है. हालांकि, महिलाओं को 1500 रुपये की पूरी राशि की उम्मीद थी. फिलहाल 1250 रुपये ही उनके खातों में आए हैं.

अब महिलाओं को बाकी के 250 रुपये का इंतज़ार है. संभावना है कि यह राशि भाई दूज से पहले  खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

कौन होगा इस योजना का पात्र?

  • महिला मध्यप्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए.

  • विवाहित, तलाकशुदा या विधवा महिला भी योजना का लाभ ले सकती है.

  • महिला की वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.

  • जिन परिवारों में किसी सदस्य की सरकारी नौकरी है या किसी को सरकारी पेंशन मिल रही है, वे पात्र नहीं हैं.

  • महिला की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

कैसे करें आवेदन?

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की आवेदन प्रक्रिया फिलहाल बंद है. सरकार की ओर से अभी तक नए रजिस्ट्रेशन को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. अगर भविष्य में नए आवेदन शुरू होते हैं, तो आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार होगी:

  • ग्राम पंचायत या वार्ड ऑफिस से आवेदन फॉर्म लें.

  • वही ऑफिस फॉर्म को पोर्टल या मोबाइल ऐप से अपलोड करेगा.

  • महिला की उपस्थिति आवेदन के समय अनिवार्य होगी.

  • आवेदन के बाद महिला को एक Application Number मिलेगा, जिसे संभालकर रखना जरूरी है.

कैसे करें 29वीं किस्त की राशि चेक?

  • जिन महिलाओं ने ई-केवाईसी पूरा किया है और सभी पात्रता की शर्तें पूरी करती हैं, उन्हें 29वीं किस्त की राशि ट्रांसफर के समय SMS के माध्यम से सूचना मिलेगी.

  • अगर SMS नहीं आया है, तो आप लाडली बहना योजना के आधिकारिक पोर्टल https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं.

  • वहाँ रजिस्ट्रेशन नंबर या आईडी और कैप्चा कोड डालकर, OTP के माध्यम से लॉगिन करें और अपने खाते की जानकारी चेक करें.

English Summary: Ladli behna yojana 29th installment released rs 1250 paid Published on: 13 October 2025, 06:31 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News