Sim Card Fraud: आए दिन ऐसी खबरें आपको सुनने और पढ़ने को मिल ही जाती होंगी की किसी व्यक्ति ने किसी दूसरे व्यक्ति के नाम से फर्जी सिम कार्ड खरीदकर किसी गलत काम को अंजाम दिया है. इसलिए आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि कहीं आपके आधार कार्ड से किसी और ने सिम कार्ड तो नहीं खरीद रखा है.
जानें, आपके आधार से कितने सिम कार्ड एक्टिव
वर्तमान समय में किसी के पहचान के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड है. आधार कार्ड ना सिर्फ आपकी पहचान बल्कि कई चीजों को करने में आपके काम आता है. इन्हीं में से एक आधार कार्ड से सिम कार्ड लेना. ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि बिना आपके जानकारी के कहीं आपके आधार से किसी और ने सिम कार्ड तो नहीं खरीद लिया है. क्योंकि कई लोग अपने फायदे के लिए आपके आधार का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Aadhaar Card: आधार कार्ड की फोटोकॉपी शेयर करते वक्त रखें इन खास बातों का ध्यान, नहीं तो होगा बड़ा नुकसान
यहीं वजह है कि Sim Card Fraud से बचने के लिए भारत सरकार के दूरसंचार विभाग, TAPCOP (Telecom Analytics for Fraud management and Consumer Protection) पोर्टल चलाती है.
क्या हैं TAPCOP पोर्टल?
दरअसल,TAPCOP पोर्टल की मदद से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके आधार से कितने सिम कार्ड और कौन से सिम कार्ड लिए जा चुके हैं. ऐसा पता करने के बाद आप फर्जी सिम कार्ड को शिकायत दर्ज कर बंद करवा सकते हैं और अपने आप को बड़े जोखिम से बचा सकते हैं.
इसके लिए आपको TAPCOP पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट (https://tafcop.dgtelecom.gov.in/index.php) पर जाना होगा. इस पोर्टल के जरिए आप Sim Card Fraud से खुद को बचा सकते हैं. साथ ही इस पोर्टल के जरिए ही आप फर्जी सिम कार्ड धारक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
Share your comments