देश में त्यौहारों का सीजन शुरू होने ही वाला है. आने वाले दिनों में नवरात्रि में दुर्गा पूजा से लेकर दशहरा और फिर दिवाली की रौकन देश में देखने को मिलेगी. जिसको देखते हुए आने वाले दिनों में लोग अपने घर त्यौहार मनाने के लिए ट्रेनों से यात्रा करेंगे.
इसका दृश्य हम अभी से रेलवे स्टेशनों में लगी भीड़ से ही देख सकते हैं. यात्रियों की सहजता के लिए भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. यदि आप सही वक्त पर इन ट्रेनों से अपने घर पहुंचना चाहते हैं, तो जान लें ट्रेनों का शेड्यूल क्या है?
कोलकाता-अजमेर पूजा सुपरफास्ट ट्रेन
कोलकाता-अजमेर पूजा सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन 4 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा. इस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है. यदि भीड़ बढ़ती है तो कुछ और ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. बता दें कि अभी इसके लिए 2 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
इसमें जो पहली ट्रेन है उसका नाम और ट्रेन नंबर 03125 कोलकाता-अजमेर पूजा स्पेशल है, ये ट्रेन कोलकाता से 2 बजे चलेगी और अगली सुबह 7:40 बजे अजमेर पहुंचायेगी. साथ ही ये ट्रेन 04.10.2022 से 25.10.2022 (04 ट्रिप) में सिर्फ मंगलवार को ही चलेगी. इसी कड़ी में दूसरी ट्रेन जो है उसका नंबर 03126 है और नाम अजमेर-कोलकाता पूजा स्पेशल ही है, ये ट्रेन हर बुधवार अजमेर से 05.10.2022 और 26.10.2022 (4 ट्रिप) में चलेगी और 10 बजे कोलकाता पहुंचायेगी.
यह भी पढ़ें: Good News: किसानों को पराली मैनेजमेंट के लिए प्रति एकड़ मिलेंगे 1000 रुपये, जानिए कैसे उठाएं लाभ?
बुकिंग डिटेल्स
टिकट बुकिंग के लिए भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट में जाएं. बता दें कि किराए के अलावा इन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग पर अन्य शुल्क भी देने होंगे. ध्यान देने वाली बात है कि इन स्पेशल ट्रेनों की तत्काल में बुकिंग नहीं की जा सकती है. तो यात्रीगण कृपया पहले से ही टिकट की बुकिंग करवा लें.
Share your comments