1. Home
  2. ख़बरें

जबलपुर में आयोजित इंटरनेशनल कॉफ़्रेंश के दौरान “ग्लोकल इन्वायरॉन्मेंट एण्ड सोशल एसोशिएसन ऑनर” कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. भरत सिंह को प्रदान किया गया

जबलपुर के श्री गुरुतेगबहादुर खालसा महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस में डॉ. भरत सिंह ने पर्यावरण अनुकूल कृषि तकनीकों और मशरूम उत्पादन पर उत्कृष्ट प्रस्तुति दी. उन्हें “ग्लोकल सोशल एसोसिएशन ऑनर” से सम्मानित किया गया.

KJ Staff
Agricultural Innovation
ग्लोकल इन्वायरॉन्मेंट एण्ड सोशल एसोशिएसन ऑनर कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. भरत सिंह को प्रदान किया गया

जबलपुर, मध्यप्रदेश के महाकौशल व श्री गुरुतेगबहादुर खालसा महाविद्यालय में पर्यावरण एवं समाज विषय पर एक दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन आईसीएआर-डीडब्ल्यूआर, अमेरिकन यूनिवर्सिटी (यूएसए) ग्लोकल इन्वायरॉनमेंट एण्ड सोशियल एसोशिएशन, नई दिल्ली, महाकौशल यूनिवर्सिटी एवं श्री गुरुतेगवहादुर खालसा महाविद्यालय के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजन किया गया, जिसमें भारतवर्ष के 18 से अधिक राज्यों तथा विदेशों के प्रतिभागी शामिल हुए.

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली के गुरुग्राम के शिकोहपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. भरत सिंह ने इंटर्नैशनल कॉनफ़्रेंश में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन. रासायनिक कीटनाशको के अनियमित प्रयोग पर नियंत्रण तथा पर्यावरण अनुरूप व जैव कारकों के साथ कृषि नवीनतम तकनीकों के प्रयोग पर बल दिया गया.

कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. भरत सिंह
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. भरत सिंह

इस दौरान केवीके, गुरुग्राम द्वारा संचालित आर्या परियोजना के तहत “मशरूम उत्पादन एक सफल उद्यम” बिषय पर केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. भरतसिंह के द्वारा प्रस्तुति दी.  साथ ही इस कॉन्फ़्रेन्स के दूसरे सत्र के दौरान गोभी फसल के प्रमुख हानिप्रद कीट डीबीएम (प्लूटील्ला जायलौसटील्ला) के समन्वित कीट प्रबंधन-आईपीएम के विभिन्न घटकों से सम्बंधित शोध पर आधारित पर्यावरण एवं फसलों में कीटनाशकों के बेतहाशा इस्तेमाल व इनके दुष्परिणामों पर व्याख्यान दिया गया.

कॉन्फ़्रेन्स के आयोजक विशेषज्ञ वैज्ञानिकों द्वारा डॉ. सिंह के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की, जिसके लिए उन्हें विशेष “ग्लोकल सोसियल एसोशिएसन ऑनर” प्रमाण पत्र व अंगवस्त्रम प्रदान कर अलंकृत किया गया.

डॉ. भरत सिंह,वैज्ञानिक (कृषि विज्ञान केंद्र)
डॉ. भरत सिंह,वैज्ञानिक (कृषि विज्ञान केंद्र)

इस अवसर पर महाकौशल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आर. सी. मिश्रा, आईसीएआर-डीडब्लयूआर के निदेशक डॉ. जे.एस.मिश्रा, उप्र. पीएससी के माननीय सदस्य डॉ. ए. के. वर्मा, सीएसआईआर लखनऊ के मुख्य  वैज्ञानिक डॉ. वीरेंद्र कुमार, खालसा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. चंडोक एवं जीसा की सचिव व प्रोफ़ेसर डॉ. सुनीता आर्या की मौजूदगी रही.

डॉ. भरत सिंह ने अपनी इन उपलब्धियों का श्रेय आईएआरआई, पूसा संस्थान के निदेशक, संयुक्त निदेशक (प्रसार) केन्द्र की अध्यक्षा डॉ. अनामिका शर्मा, सहयोगी विशेषज्ञों व ज़िले के कृषक बंधुओं को दिया है.

English Summary: International Conference held in Jabalpur Glocal Environment and Social Association Honor given Dr Bharat Singh of Krishi Vigyan Kendra Published on: 14 May 2025, 10:16 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News