1. Home
  2. ख़बरें

अंतरराष्ट्रीय कृषी वैज्ञानिक डॉ. संजय जाधव ‘एनआरआय ऑफ द इयर’ पुरस्कार से सम्मानित

विश्व स्तरीय अनिवासी भारतीयो को उनके नेतृत्व गुणो को प्रोत्साहित करने हेतू टाईम्स नाऊ और आयसीआयसीआय बँक इनके संयुक्त उपक्रम से मुंबई मे ग्रांड हयात, पंचतारांकित हॉटेल मे हाल ही मे पांचवे सिजन के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गत वर्ष मे उद्योजक, व्यावसायिक, शिक्षा, कला, संस्कृती, मनोरंजन, सामाजिक (फिलांथ्रोपी) जैसे क्षेत्र मे विशेष योगदान के लिए विजेताओ को पुरस्कार प्रदान किये गए.

विश्व स्तरीय अनिवासी भारतीयो को उनके नेतृत्व गुणो को प्रोत्साहित करने हेतू टाईम्स नाऊ  और आयसीआयसीआय बँक इनके संयुक्त उपक्रम से मुंबई मे ग्रांड हयात, पंचतारांकित हॉटेल मे हाल ही  मे पांचवे सिजन के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गत वर्ष मे उद्योजक, व्यावसायिक, शिक्षा, कला, संस्कृती, मनोरंजन, सामाजिक (फिलांथ्रोपी) जैसे क्षेत्र मे विशेष योगदान के लिए विजेताओ को पुरस्कार प्रदान किये गए. इस समारोह मे, भारतीय मुल के अमेरीका स्थित जाने माने अंतरराष्ट्रीय  कृषी वैज्ञानिक डॉ. संजय जाधव इन्हे व्यावसायिक कृषी क्षेत्र मे अपना ज्ञान, समर्पण, व्यक्तीमत्व, कार्य रुची द्वारा संस्था के लाभ मे विशेष योगदान के लिए भारत के गृहराज्यमंत्री श्री किरण रिजीजू के हाथो‘एनआरआय ऑफ द  ईयर’ सम्मान दिया गया. डॉ. जाधव ओमाहा, नेब्रास्का मे, निदेशक, संशोधन और विकास, इंटरनेशनल न्युटीशन पद पर कार्यरत है

इन पुरस्कारो के लिए उत्तर अमेरिका, यूके(युरोप), मध्य-पूर्व खाडी, एशिया-पेसीफिक खंड से आए कुल ११,५०० नॉमिनेशन को छानबीन समिति के ५९ जागतिक सदस्यों ने जाच पडताल कर  संक्षिप्त सूची बनाने के बाद अंतिम चयन कमिटी के सदस्यो ने २३ विजेता चूने. इस हाईप्रोफाइल चयन कमिटी के सदस्य-इन्व्हेस्ट इंडिया के सिइओ दिपक बगला, सिने अभिनेता दिलीप ताहिल, क्रिकेट कॉमेन्टेटर हर्ष भोगले, बार्क इंडिया के सीईओ पार्थो दासगुप्ता और बीएसई के सीईओ आशीष चौहान -जैसे विभिन्न क्षेत्रो की जानी मानी हस्तीया थी. इस समारोह मे भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनी छेत्री, सिने अभिनेत्री चीत्रागंदा सिंग, गायक आकृती कक्क्ड़ ओर कैलाश खेर, डिझायनर पूनम सोनी, मिस इंडिया २०१८-अनुकृती वास, बॉलीवूड जगत कई कलाकार, खेल, मीडिआ ओर उद्योग जगत की कई हस्तीया उपस्थित थी. टाईम्स नाऊ के इस पुरस्कार के अलग अलग सिझन मे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय (सिनेमा), खिलाडी सुनील छेत्री (फुटबॉल)¸ सानिया  मिर्झा और पंकज अडवाणी (खेल), ए, एस. किरणकुमार (इसरो), तमन्ना भाटीया ओर विजेयद्र प्रसाद (बाहुबली टीम)  तथा कुछ पद्म पुरस्कार पाये अन्य विजेतओ को सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ है.व्यावसायिक क्षेत्र के कुछ पूर्व विजेताओ का नाम व्हाइट हाउस तथा नोबेल पुरस्कार से जुड़ा है

 
डॉ. जाधव ने आइवीआरआय (ऊ.प्र.) से डॉक्टोरेट अर्जित करके भारतीय कृषी शिक्षा व अनुसंधान मे विशेष कार्य किया है. जून २०१५ मी फिलाडेल्फिया शहर मे आयोजित अंतरराष्ट्रीय जैव प्रोद्योगिकी  जगत के  अधिवेशन मे, ६९ देशो की बड़ी हस्तियों के बीच, अमेरिकी सांसद जिम ग्रीनवुड द्वारा सर्वोच्च सम्मान उनके सीआयएफइ मुंबई  में अपने कार्य से आदर्शता की मिसाल एवं अलग पहचान का प्रतीक है.  डॉ. जाधव महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले मे कोलवड गांव के सामान्य किसान परीवार से है, जब की यह जिला किसानो के आत्महत्याओ के लिए काफी चर्चित रहा है. ऐसे विपरीत परिस्थिती मे सामान्य किसान परिवार के अंतरराष्ट्रीय कृषी वैज्ञानिक डॉ. संजय जाधव  देश विदेश के पुरस्कार से सम्मानित होने से किसान समाज मे नई मिसाल तैयार की है. डॉ. जाधव अपनी सफलता के लिए स्वतंत्रता सेनानी नाना, अपने माता ओर पिता की प्रेरणा को विशेष रूप से याद करते है. ‘एनआरआय ऑफ द ईयर’ पुरस्कार पाने के लिए अंतरराष्ट्रीय तथा भारतीय कृषी वैज्ञानिको ने डॉ. संजय जाधव  का हुदय से अभिनंदन किया है. पुरस्कार कार्यक्रम १०० से अधिक देशो मे प्रसारीत होने वाले  टाइम्सनाऊ टीवी चॅनल पर  ४, ५, ६ ऑगस्ट को  दिखाया गया.
 

English Summary: International Agricultural Scientists Dr. Sanjay Jadhav awarded 'NRI of the Year' Award Published on: 11 August 2018, 04:19 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News