हर बार की तरह इस बार भी कृषि को एक नयी उडान देने के लिए कृषि के भव्य मेलें आईमा एग्रीमैक किसानों को लिए कुछ अलग होने वाला है. यह मेला 7 से 9 दिसंबर दिल्ली के पूसा संस्थान में होगा. यह एक ऐसा कृषि मेला है जो कि दो साल में एक बार बड़े स्तर पर आयोजित किया जाता है. इस बार भी यह मेला बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है. इस कृषि मेलें में दुनियाभर के कई देशों से कृषि कपनियां अपने यंत्रो का प्रदर्शन करने आती है. सबसे ख़ास बात यह है कि यह कृषि मेला सिर्फ कृषि यंत्रों के लिए होता है. जिसमें आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किसानो के सामने किया जाता है.
भारत की अग्रणी कृषि कंपनियां जैसे महिंद्रा, सोनालिका, कुबोटा, टाटा, फ़ोर्स मोटर्स, क्लास, टाफे आदि कंपनियां भी इस भव्य कृषि प्रदर्शनी में प्रतिभागिता करती हैं. आईमा एग्रीमैक कृषि मेलें में किसानों के लिए जो ख़ास होने वाला है वो है कृषि क्षेत्र में स्टार्ट की शुरुआत. इस कृषि मेले में किसानों को मौका मिलेगा कि कैसे वो कृषि के क्षेत्र में अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा किसानों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम भी आयोजित किए जायेंगे. जिसके माध्यम से किसानों आधुनिक कृषि मशीनरी और उनके इस्तेमाल की जानकारी दी जाएगी. इस बार का आईमा एग्रीमैक किसानों के लिए कृषि की नविन और आधुनिक जानकारी लेकर आ रहा है. मेलें में बड़ी संख्या में किसानों और कृषि क्षेत्र की कंपनियों के पहुचने की सम्भावना है.
Share your comments