देश-विदेश की मार्केट में कारों में हुंडई की कार (Hyundai car) सभी वाहनों से अलग होती है. यह कंपनी सस्ते से लेकर महंगे वाहनों का निर्माण करती है, इस कंपनी के सभी वाहनों को ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ही तैयार किया जाता हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि हुंडई ने एन ब्रांड की आठवीं एनिवर्सरी के दौरान ग्लोबल मार्केट में अपनी नई तकनीक व बेहतरीन मॉडल की नई हुंडई एलांट्रा एन (New Hyundai Elantra N) को लॉन्च कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस कार को सबसे पहले दक्षिण कोरिया में अवंते एन और ऑस्ट्रेलिया में आई30 सेडान एन के रूप में बेचने की तैयारी की जा रही है. कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए एलांट्रा एन का ट्रेलर भी दिया है, ताकि लोगों को इस कार के बारे में अधिक जानकारी का पता चल सके और इसे खरीदने के लिए पहले से ही बुकिंग शुरू हो सके. आइए इस कार के फीचर्स व अन्य जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं...
Meet #TheNewElantraN powered by the passion of Nthusiasts.
— Hyundai Motor Group (@HMGnewsroom) September 15, 2023
Thank you Nthusiasts for your unwavering support for the last 8 years.
Here's to many more thrilling moments ahead with N.
*Elantra N is sold as Avante N in Korea and as i30 Sedan N in Australia#HyundaiN #ElantraN pic.twitter.com/pYsc9nb6CD
नई हुंडई एलांट्रा एन के फीचर्स
नई हुंडई एलांट्रा एन की डिजाइन बेहद ही ज्यादा शानदार है. अगर आप इसकी एक झलक देखेंगे, तो आप शायद इसके दीवाने हो जाएंगे.
इस कार में एक वाइड फ्रंट, 'N' बैज के साथ अपडेटेड ग्रिल, साइड सिल्स, रियर स्पॉइलर, 19-इंच के अलॉय व्हील और डुअल एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं.
इसके अलावा इसमें इस कार में ई हेडलाइट्स अधिक स्मूथ बना दिया गया है.
नई हुंडई एलांट्रा एन में स्पोर्टियर बकेट सीट्स हैं, 4.2 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बोस स्पीकर के साथ 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, सर्फेस पर सॉफ्ट-टच मैटेरियल की सुविधा दी गई है.
कंपनी ने अपनी इस नई एलांट्रा एन में इंजन माउंट को पहले से भी कहीं अधिक मजबूत बना दिया है, साथ ही कंपनी ने सस्पेंशन व ईएससी में बदलाव, बेहतर स्टीयरिंग रिफाइनमेंट के लिए ज्वाइंट फ्रिक्शन में भी बदलाव किए गए हैं.
वहीं अगर हम इसके इंजन की बात करें, तो इस नई एलाट्रा एन में 2.0-लीटर जीडीआई टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 276 bhp पावर और 392 Nm का टॉर्क जेनरेट उत्पन्न करने में मदद करता है.
इसमें ग्राहकों को 6-स्पीड मैनुअल या 8-स्पीड DCT गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है.
ये भी पढ़ें: Hyundai Company की 10+ किफायती कार मॉडल्स, पढ़ें पूरी Price List
हुंडई की नई एलांट्रा एन की टॉप स्पीड कम से कम 280 किमी प्रति घंटा बताई गई है, जो कि काफी अधिक होती है.
अगर हम इसकी कीमत की बात करें, तो फिलहाल New Hyundai Elantra N की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.
Share your comments