HSSC Haryana CET result 2022: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission, HSSC) ने हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी और डायरेक्ट लिंक के लिए नीचे खबर पढ़ें.
दरअसल, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 10 जनवरी को ग्रुप सी पदों के लिए हरियाणा सीईटी परिणाम 2022 की घोषणा कर दी है.
बता दें कि परीक्षा 5 और 6 नवंबर को दो पालियो में (सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 4:45 बजे तक) पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी. सीईटी की परीक्षा 95 अंकों की थी. इसमें सामान्य वर्ग के लिए 50 प्रतिशत (47.50 अंक) और आरक्षित वर्ग के लिए 40 प्रतिशत (38 अंक) लेने वाले को क्वालिफाई माना जाएगा.
यहां से करें रिजल्ट चेक
आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in या hsscrec22.samarth.ac.in पर जाएं.
अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करें और कैप्चा (captcha) दर्ज कर सबमिट करें.
स्कोरकार्ड देखने के लिए “डाउनलोड/प्रिंट: स्कोरकार्ड” बटन पर क्लिक करें.
भविष्य के लिए हरियाणा सीईटी स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
हरियाणा सीईटी 2022 ग्रुप सी की 5 व 6 नवंबर को हुई संयुक्त पात्रता परीक्षा में 7.53 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दावा किया था कि परीक्षा के एक महीने बाद ही रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, अब जाकर दो महीने बाद परिणाम घोषित किया गया है. बीते काफी दिनों से परिणाम घोषित नहीं होने की वजह से उम्मीदवारों में रोष बढ़ रहा था.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा के कॉमन एलिजिबिटी टेस्ट (सीईटी) पद की अंतिम तिथि बढ़ाई, यहां पूरी खबर
बता दें कि अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के ग्रुप डी सीईटी की परीक्षा भी जल्द आयोजित की जायेगी. इसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 9 जनवरी को कहा कि ग्रुप सी सीईटी के परिणाम घोषित होने के बाद ग्रुप डी सीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी. ऐसे में अब उम्मीद है कि जल्द ही ग्रुप डी सीईटी की परिक्षा आयोजित की जायेगी.
Share your comments