कृषि क्षेत्र की जानी-मानी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने इस साल अपने ट्रैक्टर की बिक्री में बढ़ोतरी की है. इस साल इस कंपनी ने अपने ब्रांड सोनालिका बिक्री में रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है कंपनी ने अप्रैल से दिसम्बर तक ट्रैक्टर की 63205 यूनिट की बिक्री की है. जिसमें पिछले साल अप्रैल से दिसम्बर तक 9233 यूनिट को एक्सपोर्ट किया गया है. कुल मिलाकर कंपनी ने बिक्री में 15.8 % की वृद्धि की है. दिसम्बर माह में बिक्री में 10.7 % की वृद्धि दर्ज की गयी थी जिसमे 4516 यूनिट को बेचा गया था जबकि पिछले साल इसी माह में 4080 यूनिट को बेचा गया था. इस मौके पर कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमण मित्तल ने कहा कि इस साल मानसून अच्छा रहा है. यह हमारे लिए अच्छा है कि सोनालिका ने इस साल 15.8% की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद भी ट्रैक्टर इंडस्ट्री बे वृद्धि की है. रमन मित्तल ने कहा कि जब भारत में 6,70,000 गाँव है तो ऐसे में ट्रैक्टर इंडस्ट्री के लिए बहुत अवसर हैं. सोनालिका मेक इन इंडिया के साथ-साथ मेक क्वालिटी इन इंडिया पर भी विश्वास करता है.इसलिए हम मेक क्वालिटी इन इंडिया थीम पर भी कम कर रहे हैं.
जैसा की निति आयोग 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए काम कर रही है . ठीक उसी पहलु पर काम करते हुए सोनालिका भी किसानों की आय को ददोगुना करने के लिए किसान मैत्री और अत्याधुनिक तकनीक से लैस उत्पादों के जरिए किसानों की आय को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है.
Share your comments