हमारे देश में दोपहिया वाहनों को बहुत ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है. कंपनी भी अपने सभी ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक बाजार में हमेशा दो पहियां के नए-नए मॉडलों को उतारती रहती है. ताकि लोग इनके वाहनों को पसंद करें और उन्हें खरीदकर अपनी यात्रा को और भी सुखद बना सकें. इसी कड़ी में हीरो मोटोकॉर्प ने भी हाल ही में दोपहिया सेगमेंट (Two Wheeler Segment) में अपनी बेहतरीन बाइक को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हीरो (Hero) की इस बाइक में स्प्लेंडर (Splendor), एचएफ डीलक्स और पैशन प्रो जैसे मॉडल्स शामिल किया गए हैं. तो आइए आज हम हीरों की आने वाले नई पैशन प्लेस (New Passion Plus) के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को विस्तार से जानते हैं...
ऐसे दिखाई देगी हीरो की नई बाइक (Hero's new bike will look like this)
हीरों की यह बाइक दिखने में एकदम आपको हीरो स्प्लेंडर प्लस (Hero Splendor Plus) की तरह दिखाई दे सकती है. लेकिन इसमें आपको कुछ खास फीचर्स भी दिए होंगे, जो इसे बाकी बाइकों से एकदम अलग बनाएंगी.
हीरो की नई Passion Plus में आपको 100 cc तक का बेहतरीन इंजन दिया जाएगा. इसके अलावा यह भी अनुमान है कि इस बाइक में ग्राहकों की सुविधा के लिए 8000 RPM पर 7.91 bhp की पावर और 6000 RPM पर 8.05 Nm का टार्क जेनरेट (Torque Generated) की क्षमता भी होगी.
नई पैशन प्लस में आपको 4-स्पीड गियरबॉक्स दिए जाएंगे.
नई पैशन प्लस में फीचर्स की सुविधा (Features Convenience in New Passion Plus)
-
इस बाइक में आपको मोबाइल चार्जिंग पोर्ट के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हो सकता है.
-
साथ ही यह संभावना है कि इसमें आपको स्क्वायर एलसीडी डिस्प्ले के साथ एक एनालॉग स्पीडोमीटर भी दिया जाएगा. जिसमें ओडोमीटर रीडिंग, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी.
-
बताया जा रहा है कि यह बाइक लगभग 60Kmpl से भी अधिक माइलेज देगी.
ये भी पढ़ें: यामाहा ने लॉन्च की नई सुपर बाइक, कीमत 1 लाख से अधिक
Hero Passion Plus की कीमत
फिलहाल के लिए कंपनी के द्वारा इस बाइक की कीमत को लेकर किसी भी तरह का कोई खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन अनुमान है कि Hero Passion Plus 2023 की इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 70 हजार रुपए से अधिक हो सकती है.
Share your comments