1. Home
  2. ख़बरें

सरकार ने 12 जैव कीटनाशकों पर घटाया जीएसटी, किसानों को बड़ी राहत

भारत सरकार ने किसानों को राहत देते हुए 12 जैव कीटनाशकों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया है. इससे छोटे और सीमांत किसानों की लागत कम होगी और उन्हें सस्ते दाम पर सुरक्षित विकल्प मिलेंगे. यह कदम टिकाऊ खेती और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अहम है.

KJ Staff
Organic Farming

भारत सरकार ने किसानों को राहत देने और टिकाऊ खेती को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार के अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने 12 प्रमुख जैव कीटनाशकों पर जीएसटी दर को 12% से घटाकर 5% कर दिया है. इस कदम से किसानों को अब कम कीमत पर सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल विकल्प मिलेंगे.

सरकार का मानना है कि इससे रासायनिक कीटनाशकों पर किसानों की निर्भरता घटेगी और उन्हें आधुनिक खेती की दिशा में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. छोटे और सीमांत किसानों को इस फैसले का सीधा फायदा होगा, क्योंकि उनकी खेती की लागत में कमी आएगी और उत्पादन बढ़ेगा.

किन-किन बायोपेस्टीसाइड्स पर मिलेगा लाभ?

सरकार द्वारा जारी सूची में कई महत्वपूर्ण माइक्रोबियल और फंगल उत्पाद शामिल हैं. इनमें बैसिलस थुरिनजिनेसिस var. israelensis, बैसिलस थुरिनजिनेसिस var. kurstaki, बैसिलस थुरिनजिनेसिस var. galleriae, बैसिलस स्फेरिकस जैसे माइक्रोबियल उत्पाद शामिल हैं.

इसके अलावा, ट्राइकोडर्मा विरडी, ट्राइकोडर्मा हार्ज़िनम और स्यूडोमोनास फ्लोरेसेंस भी सूची में जोड़े गए हैं. कवक आधारित ब्यूवेरीया बैसियाना, और वायरस आधारित NPV of Helicoverpa armigera तथा NPV of Spodoptera litura भी इसमें शामिल हैं. साथ ही नीम से बने उत्पाद और सिट्रोनेला (Cymbopogon) आधारित कीटनाशक भी किसानों को अब सस्ते दाम पर मिलेंगे.

क्यों है यह फैसला खास?

ये सभी जैव कीटनाशक इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट (IPM) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इनका उपयोग करने से मिट्टी की उर्वरता पर असर नहीं पड़ता और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होता. विशेषज्ञों का कहना है कि जैविक कीटनाशकों से कीट नियंत्रण के साथ-साथ फसल की गुणवत्ता भी बेहतर होती है.

किसानों को मिलेगा क्या फायदा?

जीएसटी घटने से जैव कीटनाशक किसानों को कम दाम में उपलब्ध होंगे. खासकर छोटे और सीमांत किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा क्योंकि इससे उनकी उत्पादन लागत कम होगी. पहले जिन उत्पादों को खरीदना महंगा था, अब वही उत्पाद कम दाम पर उपलब्ध होंगे.

यह कदम खेती को टिकाऊ, सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है.

English Summary: gst rate cut on 12 bio pesticides farmers to get relief sustainable farming benefits Published on: 04 September 2025, 03:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News