नई दिल्ली, 14 जून 2022, एक परिवर्तनकारी सुधार के तहत केंद्रीय कैबिनेट ने सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए 'अग्निपथ' योजना को मंजूरी दी है, जिसकी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सराहना करते हुए कहा कि इससे युवाओं को सैन्य सेवा का अवसर मिलेगा, साथ ही देश की सुरक्षा को और मजबूती मिलेगी.
तोमर ने सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए 'अग्निपथ' योजना लाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार माना है. तोमर ने कहा कि यह योजना हमारी सेना में परिवर्तनकारी बदलाव कर उन्हें पूरी तरह से आधुनिक और सुसज्जित बनाएगी.
योजना के अनुसार, संबंधित सेवा अधिनियमों के तहत चार साल के लिए अग्निवीर नामांकित किए जाएंगे. तीन सेनाओं में लागू जोखिम व कठिनाई भत्ते के साथ आकर्षक मासिक पैकेज दिया जाएगा, वहीं चार साल की कार्यावधि पूरी होने पर अग्निवीरों को एकमुश्त 'सेवा निधि' पैकेज का भुगतान किया जाएगा.
यह भी पढ़े : पीएचडी में एडमिशन पाने के लिए अब नहीं है मास्टर डिग्री की जरुरत, ग्रेजुएशन के बाद करें अप्लाई
इस साल 46,000 अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी, भर्ती रैलियां 90 दिनों में शुरू होंगी. भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए सशस्त्र बलों के पास एक युवा, फिटर, विविध प्रोफाइल होगा. यह तीनों सेनाओं की मानव संसाधन नीति में एक नए युग की शुरुआत करने के लिए सरकार द्वारा शुरू किया गया एक प्रमुख रक्षा नीति सुधार है.
Share your comments