भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय, पूर्णियाँ में मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार और बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर ,भागलपुर के कुलपति डा0 अजय कुमार सिंह के निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त प्रयास से युवाओं में वित्तीय जागरूकता लाने हेतु राष्ट्रीय युवा सप्ताह (12 से 19 जनवरी) के तीसरे दिन वित्तीय साक्षरता अभियान अन्तरर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन महाविद्यालय के प्राचार्य, डा0 राजेश कुमार एवं वरीय वैज्ञानिकों ने किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य, डा0राजेश कुमार ने किया। इस अवसर पर उन्हांेने अपने सम्बोधन में बताया कि भारत सरकार ने भारत में रूपये के लेन देन के लिए एक कार्ड एवं अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यमों से करने का निर्णय लिया है जिससे नकद लेन देन के तरीके में बदलाव लाया जा सके। इसका मुख्य उद्देश्य भष्टाचार एवं काले धन में कमी लाना है। इस कार्य हेतू महाविद्यालय की पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई को निर्देशित किया गया है कि छात्र-छात्राओं का समूह बनाकर नजदीक के बाजार नाका चैक एवं पूर्णियाँ सीटी के आसपास के दुकानदारों एवं दुकान पर समान खरीदने हेतु आने वाले उपभोक्ताओं को कैश लेश भुगतान हेतु जागरूक करके नगद भुगतान में कमी लाने का प्रयास किया जा सके। इस अवसर पर छात्र - छात्राओं को वित्तीय जागरूकता लाने हेतु वित्तीय साक्षरता अभियान कार्यक्रम में महाविद्यालय के जैव प्रौदोगिकी वैज्ञानिक डा0 रवि केशरी जो कि इस महाविद्यालय में सेवा से पूर्व विदेशों में अपनी सेवा के दौरान फ्रांस एवं ताइवान के अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि वहाँ कि जनता कैश लैश भुगतान हेतु सुगमता पूर्वक कार्ड का प्रयोग प्रत्येक स्थान पर भुगतान हेतु करते है। उन्होने ने मोबाइल से रूपये को स्थानान्तरित करके छात्र - छात्राओं को दिखाया। अन्य वैज्ञानिक डा0 श्याम बाबू साह, डा0 सुरज प्रकाश श्री मणीभूषण जो यहाँ की सेवा के पूर्व विभिन्न बंैकों में अपनी सेवा दे चुके थे वे अपने अनुभवों को साझा करते हुए छात्र - छात्राओं को प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर सहायक निंयत्रक श्री उमेश कुमार जो कि भारतीय स्टेट बैंक में कार्य कर चुके हैं उन्होने कार्ड से लेन-देन एवं पास वर्ड आदि की गोपनीयता किस प्रकार रखें इस पर छात्र - छात्राओं को प्रशिक्षित किया। महाविद्यालय के कमप्यूटर शाखा प्रभारी डा0 तपन गराई ने कमप्यूटर एवं इंन्टरनेट के सुरक्षित परिचालन के बारे में छात्र - छात्राओं को प्रशिक्षित किया।
इस अवसर पर छात्रों में अभिषेक प्रकाश ने अपना नृत्य प्रस्तुत किया। अन्य छात्रों में अभिषेक कुमार, अभिषेक प्रकाश, प्रत्युष भूषण, राज कुमार एवं चंद्रभानू प्रकाश ने नुक्कर नाटक एवं समुह नृत्य प्रस्तुत किया तथा श्री मृणाल, सूरज, मयंक, अभिनव, विकास, विजय शशि रंजन, गौरव, प्रभात एवं छात्राओं मानसी शर्मा, पल्लवी, ज्योत्सना, मनीसा, आदि ने समुह गान प्रस्तुत किया। राधिका, अनुपम,आकांक्षा आदि भी सम्मिलित हुए । इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य वैज्ञानिक डाॅ0 वी॰ बी॰ झा, डा॰ पारस, डा॰ दिलीप कुमार,डा0 दिलीप कुमार महतों, डा0 जे0 एन0 श्रीवास्तव, डा0 पंकज कुमार यादव, डा॰ अनिल कुमार, श्रीमति सुमन कल्याणी, डा0 यू के राय, ई0मोहन कुमार सिन्हा, श्री माचाउदय कुमार, अन्य कर्मचारी श्री नवीन लकड़ा, श्री दिलीप कुमार एवं गिरीश कुमार दास का योगदान सराहनीय रहा। वित्तीय साक्षरता अभियान की सफलता हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी पंकज कुमार यादव एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई की प्रभारी डा0 अनिल कुमार की देख रेख में छात्र - छात्राओं का कुल छः समुह बनाया गया है। सभी समूह को निर्देशित किया गया है कि वे नाका चैक एवं पूर्णियाँ सीटी के आसपास के दुकानदारों एवं दुकान पर समान खरीदने हेतु आने वाले उपभोक्ताओं को कैश लेश भुगतान हेतु जागरूक करने का कार्य करें। कार्यक्रम का संचालन कृृषि स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा सुश्री शिवांगी एवं धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डा॰ पंकज कुमार यादव ने किया। इस कार्यक्रम में युवाओं को जागरूक करने के लिए छात्र-छात्राओं, शिक्षक एवं शिक्षक कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
Share your comments