सोशल मीडिया प्लेटफार्म की अगर बात करें, तो यह अपने अनोखे अंदाज के लिए प्रचलित है. यहाँ हर कोई अपने विचारों को स्वतंत्र रूप से रखने के लिए आजाद है. ऐसे में बीते कुछ दिनों पहले देश और पूरे विश्व की कुछ जानी-मानी हस्ती जैसे U.S के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प और भारत के बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना राणावत के ट्विटर अकाउंट को ब्लाक कर दिया गया है.
वजह यह बताई गयी थी कि ऐसे विचारधारा लोगों को भड़का सकती है और उनके भावनाओं को ठेस पहुंचा सकती है, लेकिन अब सवाल यह उठता है कि क्या ट्विटर के नये मालिक इन नियमों को तोड़ते हुए फिर से ट्विटर को आजाद बनाते हैं या नहीं. आपको बता दें कि 25 मार्च को 1:04 मिनट पर Elon Musk ने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर लोगों से पूछा क्या एक कार्यशील लोकतंत्र के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता आवश्यक है और क्या आप मानते हैं कि ट्विटर इस सिद्धांत का सख्ती से पालन करता है? Elon Musk के इस पोस्ट पर 70.4% लोगों ने अपना जवाब ना में दिया, तो वहीँ 29.6% लोगों का जवाब हाँ था.
Free speech is essential to a functioning democracy.
— Elon Musk (@elonmusk) March 25, 2022
Do you believe Twitter rigorously adheres to this principle?
आपको बता दें कि ट्विटर के नये मालिक अब Elon Musk हैं. ऐसे में सबकी निगाहें अब उनपे टिकी हुई हैं कि आने वाले दिनों में ट्विटर को लेकर क्या कुछ नया होने वाला या फिर बदलने वाला है.
डॉनल्ड ट्रम्प और कंगना राणावत का ट्विटर अकाउंट क्यों हुआ सस्पेंड
राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया के दौरान अमेरिकी संसद परिसर में हुई हिंसा के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अपनी ओर से बड़ा कदम उठाते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पर्सनल अकाउंट को स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है, जो अब तक सस्पेंड है. ट्विटर ने अपने बयान में यह भी कहा कि आगे यह "हिंसा के और भी ना भड़के इसको मद्देनजर रखते हुए यह फैसला किया है.
वहीँ दूसरी तरफ एक्ट्रेस कंगना राणावत के भी कई भड़काऊ ट्वीट्स पर ट्विटर ने ऐक्शन लिया था. कंगना राणावत को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया था. कंगना राणावत के खिलाफ एक्शन लेने पर ट्विटर की ओर से बयान भी जारी किया गया था. ट्विटर के प्रवक्ता ने अपने अधिकारिक बयान में यह कहा- 'हमने उन ट्वीट्स के खिलाफ एक्शन लिया है, जो हमारी तय नीतियों का उल्लंघन करते हैं.
ये भी पढ़ें: Elon Musk ने अपने नाम किया Twitter, 44 बिलियन डॉलर में खरीदी कंपनी, यहां जानें सबकुछ
'फिलहाल ट्विटर की ओर से जिन ट्वीट्स को हटाया गया है, उनके स्थान पर यह लिखा दिख रहा है- यह ट्वीट अब उपलब्ध नहीं है, क्योंकि यह ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करता था. अब ऐसे में देखना यह है कि आने वाले दिनों में क्या इन दो बड़े हस्तियों को ट्विटर पर लाया जाता है या नहीं.
Share your comments