1. Home
  2. ख़बरें

इलेक्ट्रिक स्कूटर 45,000 रुपए हो सकते हैं महंगे, यहां पढ़िए इसकी वजह?

जहां एक तरफ रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण कई देशों में महंगाई की मार का सिलसला जारी हो गया है, तो वहीं अभी आम जनता के लिए एक और बुरी खबर हैं. बाजारों में कुछ ही साल में ई स्कूटरों के दाम में भारी उछाल देखने को आपको मिल सकते हैं.

लोकेश निरवाल
ई-वाहन
इलेक्ट्रिक स्कूटर

बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता के लिए एक और दुख की खबर सामने आ रही है. बता जा रहा है कि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद अब देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में भी भारी उछाल देखने को मिलेगी. जानकारी के मुताबिक, आने वाले 3 साल में इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम में 45 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती हैं.

क्रिसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए लोगों की रुचि ई-वाहनों की तरफ दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. ये ही नहीं इसे बिजली की लागत भी बेहद कम लगती है. इसलिए अब लोग इन्हीं वाहनों को सबसे अधिक खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन अब यह इलेक्ट्रिक स्कूटरों को खरीदना भी आम लोगों के लिए मुश्किल बनता जा रहा हैं. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि साल 2025 तक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में लगभग 45 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की जाएगी. यह भी बताया जा रहा है कि इन वाहनों की भरपाई उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के माध्यम से भी की जा सकती है. लेकिन फिर भी देखा जाए. इसेक बेहतरीन मॉडल और आसानी से होने वाली चार्जिंग सुविधा के मुताबिक इसकी बिक्री का स्तर जारी रहेगा.

इलेक्ट्रिकल स्कूटर की बिक्री में लगातार बढ़ोत्तरी

  • लोगों की ई-वाहनों के प्रति रूचि के कारण हर साल भारी संख्या में -वाहनों की बिक्री होती है.
  • आपको बता दें कि ई-बाइकों की साल 2022में 4,450 तक की बिक्री, साल 2021 में लगभग 1290 ई-बाइकों की बिक्री हुई थी.

यह भी पढ़ेः ई-वाहनों की खरीद पर कई राज्य सरकारें दे रही हैं सब्सिडी, जानें क्या है सब्सिडी पाने की शर्तें?

  • भारत में हीरो इलेक्ट्रिक ने पहला लिथियम आयन आधारित ई-स्कूटर विकसित किया है और वहीं कंपनी ने अब तक बाजार में 5लाख तक की बिक्री कर चुकी है.
  • देखा जाए तो कोरोना महामारी के समय भी ई-वाहनों की बिक्री में भी कोई गिरावट नहीं हुई थी. उस समय भी इन वाहनों की बिक्री तेजी से हो रही थी.
  • फेस-2के तहत ई-वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी से साल 2021-22 और 2022-23 में आईसीई वैरिएंट के मुकाबले इन वाहनों की लागत में कमी आएगी. सब्सिडी के मुताबिक ई-वाहनों की बिक्री में तेजी हो सकती हैं.
  • बता दें कि फेस-2में मिलने वाली सब्सिडी 85 प्रतिशत है. वहीं फेस-1 में यह सब्सिडी 60-65 प्रतिशत तक है.
English Summary: E-scooters can be expensive up to 45 thousand rupees Published on: 04 March 2022, 12:13 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News