ड्रोन दुनिया की एक नयी तकनीक है जिसको आये दिन सरकार बढ़ावा दे रही है. शुक्रवार 27 मई को इसी तकनीक को आगे बढ़ाने के लिए प्रगति मैदान में दो दिवसीय 'भारत ड्रोन महोत्सव 2022' का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आज में सभी देश वासियों को ड्रोन महोत्सव कि बहुत-बहुत बधाई देता हूँ और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि.
आज इस ड्रोन प्रदर्शनी से मैं काफी प्रभावित हुआ हूं. मेरे लिए आज बहुत सुखद अनुभव रहा. जिन-जिन स्टॉल में मैं आज गया, वहां सभी लोग बहुत गर्व से कह रह थे कि ये Make in India है.
ड्रोन क्या है?
आज के इस लेख में मैं आपको यह भी बताना चाहता हूँ कि आखिर ड्रोन है क्या? सरल भाषा में अगर ड्रोन के बारे में बात की जाए तो यह एक बिना pilot के उड़ने वाला विमान है. इसे ज़मीन पर खड़े होकर उड़ाया जा सकता है. अगर इसके उपयोग की बात की जाए तो इसका कई तरह के कामों में उपयोग किया जाता है जैसे- सिनेमा, सुरक्षा इत्यादि. वर्तमान समय में यह कृषि के कार्यों में भी उपयोग किया जाने लगा है.
ड्रोन महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री के भाषण के कुछ अंश
-
ड्रोन टेक्नॉलॉजी को लेकर भारत में जो उत्साह देखने को मिल रहा है, वो अद्भुत है. ये जो ऊर्जा नजर आ रही है, वो भारत में ड्रोन सर्विस और ड्रोन आधारित इंडस्ट्री को एक लंबी छलांग दे सकता है. साथ ही इससे भारत में Employment Generation के एक उभरते हुए बड़े सेक्टर की संभावनाएं दिखाती है.
ये भी पढ़ें: ड्रोन छिड़केगा खेतों में कीटनाशक, जानिए क्या है ये नयी तकनीक.
-
प्रधानमंत्री ने उत्सव के बारे में बात करते हुए कहा कि- यह उत्सव सिर्फ एक तकनीक का नहीं है, बल्कि नए भारत की नई गर्वनेंस का, नए प्रयोगों के प्रति अभूतपूर्व सकारात्मकता का भी उत्सव है. 8 वर्ष पहले यही वो समय था, जब भारत में हमने सुशासन के नए मंत्रों को लागू करने की शुरुआत की थी.
-
प्रधानमंत्री ने ड्रोन महोत्सव में वर्तमान सरकार के द्वारा ड्रोन तकनीक के सम्बन्ध में किये गए प्रयासों के बारे में बताते हुए कहा कि आज हम टेक्नोलॉजी को सबसे पहले Masses को उपलब्ध करा रहे हैं. साथ ही हमने बहुत कम समय में ड्रोन पर लगने वाले Restriction को भी हटा दिया है.
Share your comments