गोविन्द वल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौधौगिकी विश्विद्यालय के कुलपति पद पर प्रख्यात पशु चिकत्सा वैज्ञानिक डॉ एके मिश्रा को नियुक्त किया गया है |इस सम्बन्ध में प्रदेश के राज्यपाल द्वारा जारी आदेश विवि प्रशाशन को प्राप्त हो गया है |उनकी इस पद नियुक्ति छः माह की अवधि या अग्रिम आदेश जारी होने तक के लिए की गई है |1979 बैच के पशु चिकत्सा स्नातक डॉ आदित्य कुमार मिश्रा वर्तमान में महाराष्ट्र एनिमल एंड फिशरीज साइंसेज यूनिवर्सिटी,नागपुर में कुलपति के पद पर कार्यरत थे इसके आलावा डॉ मिश्र जी बी पन्त कृषि विश्विद्यालय के पशु चिकत्सा विज्ञान महाविद्यालय के गाईनकोलाजी विभाग में प्राध्यापक के पद पर भी कार्य कर चुके हैं
पन्त नगर विश्विद्यालय के नए कुलपति बने डॉ एके मिश्रा
गोविन्द वल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौधौगिकी विश्विद्यालय के कुलपति पद पर प्रख्यात पशु चिकत्सा वैज्ञानिक डॉ एके मिश्रा
                            English Summary:  Dr AK Mishra became the new Vice Chancellor of Pant Nagar University
                            Published on: 25 September 2017, 11:56 PM IST
                        
                        
                         
                 
                     
                     
                     
                     
                                                 
                                                 
                         
                         
                         
                         
                         
                    
                
Share your comments