मध्य प्रदेश के किसानों के लिए केंद्र सरकार ने एक खुशखबरी दी है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज (बुधवार) के दिन न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की दरों पर सोयाबीन की फसलों की खरीद को मंजूरी दे दी है. इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि और किसान कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसानों की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है.
शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि पिछले दिनों मध्य प्रदेश के किसान सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दामों पर बिक्री को लेकर चिंतित थे, पहले हमने महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्यों को न्यूनतम समर्थन मूल्य- एमएसपी पर सोयाबीन की खरीद करने की अनुमति दी थी.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की सर्वोच्च प्राथमिकता कृषि एवं किसान कल्याण है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 11, 2024
पिछले दिनों मध्यप्रदेश के किसान चिंतित थे कि सोयाबीन MSP के नीचे बिक रहा था। कल रात को ही मध्यप्रदेश सरकार का MSP पर सोयाबीन की खरीदी का प्रस्ताव हमारे पास आया है। उस प्रस्ताव को हमने… pic.twitter.com/pvsupoqXAF
MSP की दरों पर खरीदी जायेगी सोयाबीन
द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश के किसान चिंता ना करें, सोयाबीन एमएसपी की जो दरें हैं, उस पर ही सोयाबीन खरीदी जायेगी, किसान के पसीने की पूरी कीमत दी जाएगी. बता दें कि केंद्रीय मंत्री चौहान ने बीते कल सुबह 9 बजे अपने संदेश में सोयाबीन को एमएसपी पर खरीदने की बात कही. उसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैबिनेट में सोयाबीन को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने का प्रस्ताव पेश किया. केंद्र सरकार को राज्य सरकार का कल रात में ही एमएसपी पर सोयाबीन ख़रीदने का प्रस्ताव मिला.
चौहान ने कहा कि जैसे ही कल रात मध्य प्रदेश सरकार का सोयाबीन को एमएसपी पर खरीदने का प्रस्ताव मिला, उस प्रस्ताव को हमने सुबह स्वीकृति दे दी है.
Share your comments