Onion Price: प्याज की बढ़ती कीमतों को कम करने के लिए केंद्र सरकार अब तक कई महत्वपूर्ण कदम उठा चुकी है, जिसका असर भी अब दिखने लगा है. सरकार के दखल के बाद अब प्याज के भाव गिरकर 60 रुपये प्रति किलोग्राम तक कम हो गए हैं. इसी बीच केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे प्याज किसानों को तो फायदा होगी ही, लेकिन ग्राहकों को भी राहत मिलेगी.
केंद्र सरकार जारी रखेगी प्याज की खरीद
दरअसल, सरकार ने प्याज की खरीद जारी रखने का फैसला लिया है. उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सरकार ने प्याज की खरीद जारी रखने का फैसला लिया है और यह खरीद देशभर की सभी मंडियों में होगी. उन्होंने बताया कि जब तक प्याज के दाम कम नहीं हो जाते सरकार तब तक प्याज की खरीद करेगी.
पिछले हफ्ते ही प्याज के निर्यात पर लगाया था बैन
बता दें कि सरकार ने पिछले हफ्ते ही प्याज के निर्यात पर अगले साल 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दी है. सरकार ने यह कदम प्याज की घरेलू कीमतों को काबू में रखने और उपलब्धता बढ़ाने के मकसद से उठाया है. लेकिन प्याज उत्पादक किसान इस फैसले से खुश नहीं हैं और देश के कई हिस्सों में इसका विरोध कर रहे हैं. महाराष्ट्र के नासिक जिले में भी प्याज उत्पादक किसान इस फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. किसानों के इसी विरोध के बीच सरकार ने प्याज की खरीद जारी रखने का फैसला लिया है.
'निर्यात प्रतिबंध का किसानों पर नहीं पड़ेगा असर'
उपभोक्त मामलों के सचिव ने कहा कि सरकार उम्मीद कर रही है कि जनवरी तक प्याज की कीमतें मौजूदा औसत कीमत 57.02 रुपये प्रति किलोग्राम से कम करके 40 रुपये प्रति किलोग्राम से नीचे आ जाएंगी. उन्होंने कहा कि किसानों पर निर्यात प्रतिबंध का कोई असर नहीं होगा और यह व्यापारियों का एक छोटा समूह है जो भारतीय तथा बांग्लादेश के बाजारों में कीमतों के बीच अंतर का फायदा उठा रहा है.
Share your comments