MFOI Kisan Bharat Yatra: भारत एक कृषि प्रधान देश है. देश के विकास में हमेशा से किसानों का अहम योगदान रहा है. लेकिन उन्हें कभी वह पहचान नहीं मिली, जो उन्हें मिलनी चाहिए थी. किसानों को उनकी यही पहचान दिलाने के लिए देश के प्रमुख एग्री मीडिया हाउस कृषि जागरण द्वारा शुरू की गई पहल 'महिंद्रा मिलेनियर फार्मर अवार्ड 2023' का 6 दिसंबर (बुधवार) को भव्य आगाज किया गया. इस दौरान देश के ऐसे किसानों को सम्मानित किया गया जो लगातार अपना अहम योगदान देकर कृषि क्षेत्र का विकास कर रहे हैं. इस अवॉर्ड शो के अंतिम सत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए. जहां उन्होंने किसानों को खेती के जरिए अपनी आर्थिकी मजबूत करने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद उन्होंने 'MFOI किसान भारत यात्रा 2023-24/ MFOI Kisan Bharat Yatra को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उनके साथ कृषि जागरण एवं एग्रीकल्चर वर्ल्ड के संस्थापक एम.सी. डोमिनिक और निदेशक शाइनी डोमिनिक और महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के CEO विक्रम वाघ भी मौजूद रहे.
क्या है MFOI Kisan Bharat Yatra?
बता दें कि 'एमएफओआई किसान भारत यात्रा 2023-24' ग्रामीण परिदृश्य को बदल स्मार्ट गांवों के विचार की कल्पना करता है. एमएफओआई किसान भारत यात्रा का लक्ष्य दिसंबर 2023 से नवंबर 2024 तक देश भर की यात्रा करना है, जो 1 लाख से अधिक किसानों तक विस्तारित होगी. जिसमें 4 हजार से अधिक स्थानों का विशाल नेटवर्क शामिल होगा और 26 हजार किलोमीटर से अधिक की उल्लेखनीय दूरी तय की जाएगी. इस मिशन का प्राथमिक उद्देश्य कृषि समुदायों में सकारात्मक बदलाव लाना है, ताकि किसानों की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि को बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाया जा सके.
क्या है मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड?
देश के लगभग हर एक क्षेत्र में कोई न कोई बड़ी हस्ती है. उसकी एक विशेष पहचान है. लेकिन, जब बात किसान की होती है, तो कुछ लोगों को केवल एक ही चेहरा नजर आता है, वह है खेत में बैठा एक गरीब और मजबूर किसान. लेकिन वास्तविक स्थिति ऐसी नहीं है. इसी भ्रम को खत्म करने के लिए कृषि जागरण ने 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया’ अवॉर्ड शो का पहल किया है, जिसकी सहायता से एक या दो जिले या फिर प्रदेश स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर किसानों को एक अलग पहचान मिलेगी. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीयस्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी.
वहीं, इस अवॉर्ड शो में उन किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जो सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहे हैं और कृषि में नवाचार कर अपने आस-पास के किसानों के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं. इस अवॉर्ड शो में कृषि कंपनियों द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी भी की जाएगी. इसके अलावा, इस अवॉर्ड शो में मंत्रियों, अधिकारियों के साथ कई बड़े संगठन भी अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे.बता दें कि ‘महिंद्र मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवॉर्ड 2023' का आयोजन 6 से 8 दिसंबर 2023 तक नई दिल्ली में आईएआरआई मेला ग्राउंड, पूसा में किया जा रहा है.
Share your comments