केंद्र और राज्य सरकार किसान भाइयों के लिए कई योजना चला रही है, ताकि किसानों की आमदनी बढ़े और उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आए. इसी क्रम में लखीसराय जिले के किसानों के लिए सरकार ‘अंजीर फल विकास योजना’ चला रही है, जिसके तहत किसानों को बपंर सब्सिडी की भी छूट मिल रही है. साथ ही इस योजना की शुरुआत करने के पीछे सरकार का यह उद्देश्य है अंजीर की खेती को बढ़ावा मिले. आगे इसी कड़ी में जाने इस योजना से जुड़ी विभिन्न जानकारी.
कितना मिलेगा अनुदान?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिला उद्यान पदाधिकारी का यह कहना है कि पिछले साल भी लखीसराय जिले में अंजीर की खेती करवाई गई थी, जिससे किसानों को अधिक लाभ मिला था. इसी को देखते हुए विभाग को जिले में दो हेक्टेयर क्षेत्र में अंजीर की खेती करने का लक्ष्य मिला है. अगर इस खेती की लागत की बात करें तो किसानों को इस योजना के तहत प्रति हेक्टेयर लगभग 1.25 लाख रुपये की लागत आती है और जिसमें सरकार की ओर से 40 प्रतिशत तक सब्सिडी की छूट दी जाएंगी है यानी की किसानों को 50 हजार रुपये का अनुदान मुहैया करवाया जाएगा.
कितनी किस्तों में मिलेगा अनुदान?
बिहार सरकार इस योजना का पैसा किसानों को दो किस्तों में मुहैया करवाएंगी. किसानों को पहले साल में पौधारोपण के बाद 30 हजार रुपये की मदद की जाएगी. वहीं, दूसरे साल में पौधों की स्थिति को देखकर यानी की अगर 75 फीसदी पौधे जीवित पाए जाते हैं, तो तभी सरकार बाकी बची 20 हजार रुपये की राशि किसान भाइयों के खाते में भेजेगी.
वहीं, सरकार ने इस योजना के गाइडलाइस जारी किए है, जिसके मुताबिक एक किसान अधिकतम पांच एकड़ जमीन पर अंजीर की बागवानी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
32 जिलों के किसानों को मिलेगा लाभ
सरकार ने यह योजना 32 जिलों के किसानों के लिए लागू की है. साथ ही सरकार इस योजना पर 32 लाख रुपये खर्च करेंगी. ताकि अंजीर जैसी कम प्रचलित फसलों की उत्पादकता में बढ़ोतरी की जा सकें और इस योजना के माध्यम से राज्य के किसान भाई पांरपरिक खेती करने के साथ इस बेहतरीन फसल की बुवाई कर ताकि इसकी उत्पादकता में वृद्धि हो. साथ ही किसानों की आमदनी में इजाफा.
कम पानी में मिलेगी अधिक पैदावार
अंजीर फल की बाजारों में मांग बनी रहती है, क्योंकि यह फल सुपर फूड में आता है और सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. वहीं, किसान भाई इस फसल का चुनाव करते हैं, तो वह कम पानी और कम देखभाल में अंजीर की खेती से बाजार में बढ़िया कीमत पाकर तगड़ी आमदनी अर्जित कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
अगर आप भी अंजीर फल विकास योजना का फायदा उठाना चाहते है, तो इस प्रकार आवेदन कर सकते हैं-
-
इच्छुक किसान भाई इस योजना से जुड़ने के लिए कृषि विभाग के उद्यान निदेशालय की वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in पर आसानी से आवेदन कर सकते हैं.
-
वहीं, अगर किसान अनुदान से जुड़ी जानकारी जानना चाहते हैं, तो वह उद्यान पदाधिकारी से संपर्क कर जानकारी अर्जित कर सकते हैं.
Share your comments