उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Industrialist Anand Mahindra) अपने 9.2 मिलियन ट्विटर फॉलोअर्स को हंसाने में कभी असफल नहीं होते हैं. चाहे उनका सेंस ऑफ ह्यूमर हो या व्यंग्यात्मक टिप्पणी, महिंद्रा ग्रुप के ट्विटर प्रोफाइल (Twitter Profile) के अध्यक्ष असल में एक दिमागदार इंसान हैं. दरअसल, महिंद्रा ने एक ट्विटर यूजर के सवाल का मजाकिया जवाब देकर नेटिज़न्स को जवाब दिया है जिससे आपकी हंसी छूट जाएगी.
ट्विटर में आनंद महिंद्रा ने लिए मजे (Anand Mahindra's Tweet on Thar Car)
यह सब तब शुरू हुआ जब राज श्रीवास्तव नाम के एक ट्विटर यूजर ने महिंद्रा को 10 हजार रुपये से कम कीमत में कार बनाने के लिए कहा था. इसी ट्वीट पर आनंद महिंद्रा ने बड़े ही प्यार से इसका जवाब देते हुए एक ट्वीट किया जिसमें गाड़ी की कीमत डेढ़ हज़ार रुपये बताई है और यूजर को कहा है कि 10 हज़ार क्या महिंद्रा की गाड़ी डेढ़ हज़ार में ही उपलब्ध है.
इस ट्वीट को लिखते हुए आनंद महिंद्रा ने आखिरी में एक प्यारा सा इमोजी भी लगाया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस ट्वीट के साथ, उन्होंने महिंद्रा थार (Mahindra Thar) के एक खिलौने वाले मॉडल की तस्वीर इन्सर्ट की जो ऑनलाइन बेची जाती है.
वायरल हो गया आनंद महिंद्रा का मज़ाकिया ट्वीट (Viral Thar Car Tweet of Anand Mahindra)
ये ट्वीट देखते ही लोगों ने इसको खूब पसंद किया और कुछ ही घंटे पहले साझा किए जाने के बाद ये ट्विटर पर वायरल हो गया था. जिसके बाद 1-2 घंटे के अंदर ट्वीट को एक हज़ार से अधिक लाइक और कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं.
यह भी पढ़ें: फुल चार्ज में 120 KM तक चलती है Mahindra की ये Electric Car, सोच से भी सस्ता है इसका दाम
इसके बाद जैसे ही आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर कमैंट्स आना शुरू हो गए उसी दौरान महिंद्रा ने भी अपने फोल्लोवेर्स से मजाक करने की कोई कसर नहीं छोड़ी है. दरअसल उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा कि लोग इस खिलौने वाले मॉडल को कैसे खरीद सकते हैं.
क्या है महिंद्रा का लेटेस्ट अपडेट (Mahindra & Mahindra Latest Updates)
इसके अतिरिक्त महिंद्रा की लेटेस्ट अपडेट आ रही है कि आनंद महिंद्रा ने भारत के शटलर चिराग शेट्टी से वादा किया है कि उनकी ऑटो कंपनी महिंद्रा XUV700 की डिलीवरी के लिए "अतिरिक्त मेहनत" करेगी जिसका उन्होंने ऑर्डर दिया था. दरअसल, 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को थॉमस कप में हराने वाले भारतीय दल का हिस्सा रहे चिराग शेट्टी ने हाल ही में कार निर्माता द्वारा नवीनतम पेशकश का आदेश दिया है.
Share your comments