कहते हैं कि पढाई ही इन्सान को सबकुछ बनाती है, लेकिन कभी कभी इन्सान का हुनर भी उसको इस भीड़ से अलग कर देता है| ऐसा ही कुछ किया 25 साल के लोकेंद्र पाटीदार ने| उन्होंने ‘फार्मिंग डोर फॉर डिजिटल फार्मर’ नाम की एप्लीकेशन विकसित कर यह साबित कर दिया| इस एप के जारी गाय पालक गोमूत्र बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश के उज्जैन के रहने वाले लोकेंद्र पाटीदार ने दो महीने पहले इस एप को बनाकर 3 हजार से अधिक किसानों तक पहुंचा चके है| लोकेंद्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर किसानी से भी जुड़े हुए हैं। इस इस एप को आसानी से किसी भी एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड किया जा सकता है | इस एप के जारी किसान सीधा गौमूत्र कंपनी को बेच सकते हैं| अभी तक किसान बिचौलियों के चक्कर में फसते थे लेकिन इस एप के जरिए किसानों को सीधा पैसा मिलेगा| इसके अलावा इसके माध्यम से किसान उचित दाम पर अपने पशु भी बेंच सकते हैं|
Share your comments