1. Home
  2. ख़बरें

Amul Price Hike: अब अमूल दूध पीना हुआ महंगा, यहां जानें नई रेट

Amul Milk New Prices List: सोमवार यानी आज (3 जून) से अमूल दूध की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाले गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने अमूल दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा की है. दूध की यह नई कीमत आज से प्रभावित होगी.

लोकेश निरवाल
अमूल दूध हुआ महंगा, सांकेतिक तस्वीर
अमूल दूध हुआ महंगा, सांकेतिक तस्वीर

Amul Price Hike: जून महीने की शुरुआत में ही आम जनता को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, सोमवार यानी की आज (3 जून, 2024) से अमूल दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि आज से अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति टी स्पेशल दूध के दाम बढ़ गए है. यानी की अब से आम जनता के लिए अमूल दूध पीना महंगा हो जाएगा, जिसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ेगा.

बता दें कि अमूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाले गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक अमूल दूध की कीमतों में 2 रुपये बढ़ गए है. सिर्फ दूध ही नहीं बल्कि अमूल दही की कीमत/Amul Curd Price Hike में भी बढ़ोतरी की गई है.

अमूल दूध की नई कीमतों की लिस्ट/List of New Prices of Amul milk

अमूल गोल्ड, मूल शक्ति, अमूल टी स्पेशल दूध के 500 एमएल के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ गए है. आइए जानते हैं कि अमूल दूध की नई कीमत/New Milk Price क्या है...  

  • अमूल गोल्ड की कीमत 64 रुपये/लीटर से बढ़कर 66 रुपये/लीटर

  • अमूल गोल्ड का 500 एमएल का पैकेट 32 रुपये से बढ़कर 33 रुपये

  • अमूल टी स्पेशल की प्रति लीटर कीमत 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये

  • अमूल शक्ति की कीमत 60 रुपये से बढ़कर 62 रुपये प्रति लीटर

  • अमूल शक्ति दूध 500 एमएल के पैक की नई कीमत 30

  • अमूल ताजा दूध 500 एमएल के पैक की नई कीमत 27 रुपये

  • अमूल भैंस के दूध की 500 एमएल की थैली की कीमत 35 रुपये के बढ़कर 37 रुपये और एक लीटर वाले पैक की कीमत 70 से बढ़तर 73 रुपये हो गए है.

अन्य कंपनियों के दूध का भी बढ़ सकता है दाम

अनुमान है कि अमूल कंपनी/Amul Company की तरह दूध की कंपनी जैसे कि मदर डेयरी/Mother Dairy समेत अन्य दूध कंपनियां भी अपने दूध के दाम में बढ़ोतरी कर सकती है. यह भी कहा जा रहा है कि बरसात के मौसम में दूध की मांग अधिक बढ़ जाती है, जिसके चलते दूध कंपनियां बारिश के मौसम में इनकी कीमतों में बढ़ोतरी कर देती है.

English Summary: Amul Price Hike and curd rate increase by rs 2 per litre check latest rate Published on: 03 June 2024, 11:09 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News