एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है क्योंकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने विभिन्न पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इसमें आवेदन करने के लिए 26 साल तक की आयु सीमा तय की गई है.
डिग्री के अनुसार रिक्त पदों की जानकारी(Vacant post)
-
कुल पदों की संख्या- 175
-
सिविल ग्रेजुएट- 04
-
सिविल डिप्लोमा- 24
-
इलेक्ट्रिकल ग्रेजुएट – 02
-
इलेक्ट्रिकल डिप्लोमा- 16
-
इलेक्ट्रोनिक ग्रेजुएट- 13
-
इलेक्ट्रोनिक डिप्लोमा- 34
-
कम्प्यूटर साइंस ग्रेजुएट- 03
-
कम्प्यूटर साइंस डिप्लोमा- 11
-
एरोनॉटिक्स/ एयरोस्पेस/ एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस- 12
-
आर्कीटेक्चर ग्रेजुएट- 01
-
आर्कीटेक्चर डिप्लोमा- 06
-
आईटीआई ट्रेड- 44
शैक्षणिक योग्यता( Education qualification)
ग्रेजुएट/ डिप्लोमा वाली नौकरियों में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से टेक्नीकल डिग्री होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: ग्रेजुएट युवाओं के लिए ITBP में निकली बंपर भर्ती, हर महीने मिलेगा 81000 हजार से ज्यादा तक का वेतन
आयु सीमा(Age limit)
एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया के विज्ञापन के अनुसार 31 अगस्त 2022 तक उम्मीदवार की उम्र 26 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
सैलरी( Salary)
इस भर्ती में अपरेंटिस की भर्ती की जा रही है और सैलरी 15 हजार रुपए तक दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया( Selection Process)
इन पदों पर चयन परीक्षा और इंटरव्यू का आधार पर किया जाएगा. इसके मेडीकल फिटनेस सर्टीफिकेट भी होना जरुरी है.
आवेदन तिथि( Application date)
आवेदन करने के लिए 7 नवंबर 2022 की तारीख तय की गई है. आपको इससे पहले आवेदन करना होगा.
Share your comments