JEE Advanced 2022: जल्द जारी होंगे जेईई एडवांस के एडमिट कार्ड, यहां जानें डॉउनलोड करने की विधि
JEE Advanced 2022 के लिए 28 अगस्त तक एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे, फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार JEE Advanced की आधिकारिक बेवसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डॉउनलोड कर सकते हैं.
भारत में इंजीनियर बनने के लिए JEE की परीक्षा सबसे बड़ी परीक्षा है, हर साल इस परीक्षा में लाखों छात्र फॉर्म भरते हैं और परीक्षा में शामिल होते हैं. इस साल यह परीक्षा तय समय से लेट है, लेकिन जल्द ही इसके आयोजित होने के आसार नज़र आ रहे हैं, क्योंकि 28 अगस्त तक इस साल की होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.
छात्रों को एडमिट कार्ड डॉउनलोड करने के लिए JEE Advanced की आधिकारिक बेवसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा. आपको बता दें कि एडमिट कार्ड डॉउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और फोन नंबर का होना जरुरी है और साथ ही जेईई एडवांस 2022 का एडमिट कार्ड केवल उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा,जिन्होंने अंतिम तिथि से पहले जेईई एडवांस परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण किया था.
एडमिट कार्ड डॉउनलोड कैसे करें(How to download admit card)
एडमिट कार्ड डॉउनलोड करने के लिए सबसे पहले जेईई एडवांस की आधिकारिक बेवसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा.
उसके बाद दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा.
लिंक पर क्लिक करने के बाद पोर्टल खुल कर सामने आ जाएगा.
सबसे अंत में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और फोन नंबर डालना होगा.
इसके बाद आपके सामने आपका एडमिट कार्ड खुल कर आ जाएगा.
English Summary: Admit card of JEE Advance 2022 will release very soonPublished on: 23 August 2022, 12:37 PM IST
Share your comments