बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने वर्ष 2018-19 का आम बजट पेश करते हुए कहा कि कृषि रोडमैप से राज्य के किसानों को विशेष सहायता मिलेगी। बिहार में तीन नए कृषि विज्ञान केंद्रों की स्थापना की जाएगी। पटना से भागलपुर तक गंगा के किनारे जैविक खेती की जाएगी तथा राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रति किसान 6,000 रुपए देगी।
सुशील मोदी ने बजट भाषण में कहा कि कृषि विकास दर 6.35 फीसदी पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि राज्य में मक्का उत्पादन में 52 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। राज्य में हरित क्षेत्र 15 फीसदी से बढ़ाकर 17 फीसदी किया जायेगा। किसानों की सहातया हेतु एक अप्रैल से भूमि संबंधित मामलों का ऑनलाइन निपटारा होगा।
Share your comments