खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (MoFPI), कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, और कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) गुरुवार को आयोजित होने वाले सबसे बड़े दूसरे संयंत्र-आधारित खाद्य शिखर सम्मेलन को पेश करने के लिए शामिल हुए हैं.
बता दें कि यह कार्यक्रम 25 मई, 2023, गुरुवार के दिन होटल ले मेरिडियन, विंडसर प्लेस, नई दिल्ली (Hotel Le Meridien, Windsor Place, New Delhi) में है. इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) और यूएस सोयाबीन एक्सपोर्ट काउंसिल (US Soybean Export Council) दोनों इसका समर्थन करते हैं.
बता दें कि इस शिखर सम्मेलन (Summit) में विभिन्न कंपनियों और स्टार्ट-अप्स (Start-Ups) से प्लांट-आधारित खाद्य पदार्थों की एक प्रदर्शनी के साथ-साथ उद्योग के विशेषज्ञों के मुख्य वक्ता, नीति निर्माताओं, HoReCa समुदाय, शिक्षाविदों और अन्य लोगों के साथ व्यापक सत्रों के साथ एक सम्मेलन होगा, जो प्लांट-आधारित खाद्य उद्योग के नवीनतम रुझान, नवाचार और भविष्य पर अंतर्दृष्टि प्रदान करेंगे.
इसके लिए इस साइट के माध्यम से अभी पंजीकरण करें: https://lnkd.in/duNRzKbC
कार्यक्रम पर एक नजर
दिनांक: गुरुवार, 25 मई 2023
समय: सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
स्थान: ले मेरिडियन, विंडसर प्लेस, नई दिल्ली
𝗘𝘅𝗵𝗶𝗯𝗶𝘁𝗶𝗼𝗻: इच्छा और प्रेरणा हॉल
𝗜𝗺𝗺𝗲𝗿𝘀𝗶𝘃𝗲 𝗖𝗼𝗻𝗳𝗲𝗿𝗲𝗻𝗰𝗲: सॉवरेन हॉल
𝗕𝟮𝗕 𝗺𝗲𝗲𝘁𝗶𝗻𝗴𝘀: ले मेरिडियन का पूरा भूतल
𝗣𝗶𝘁𝗰𝗵 𝗣𝗲𝗿𝗳𝗲𝗰𝘁: 𝗣𝗹𝗮𝗻𝘁 𝗼𝗿𝘀 𝗦𝗵𝗼𝘄: एल्योर हॉल
ये भी पढ़ें: FICCI और Corteva Agriscience ने राजस्थान सरकार के लिए आयोजित किया मिलेट रोडमैप कार्यक्रम
𝗔𝘄𝗮𝗿𝗱𝘀 𝗖𝗲𝗿𝗲𝗺𝗼𝗻𝘆 𝗦𝗵𝗼𝘄: सॉवरेन हॉल
𝗟𝗶𝘃𝗲 𝗖𝘂𝗹𝗶𝗻𝗮𝗿𝘆 𝗦𝗵𝗼𝘄: गणेश एरिया लॉबी
इस कार्यक्रम से जुड़े अधिक प्रश्नों व जानकारी के लिए आप [email protected] या +91 98414 20625 पर संपर्क कर सकते हैं.
Share your comments