राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लाभार्थियों के लिए राहत भरी खबर दी है. 150 यूनिट फ्री बिजली योजना में जिन लोगों ने आवेदन कर अपनी घरों पर रूफ टॉप सोलर पैनल लगवाया था. उन उपभोक्तों के अकाउंट में राज्य सरकार की ओर से 17,000 हजार रुपये की सब्सिडी भेजी जा रही है और साथ ही राज्य सरकार ने यह अहम कदम इसलिए उठाया है, ताकि बिजली खर्च कम हो सकें और सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिले.
कब से शुरु हुआ था पंजीकरण?
इस योजना की शुरुआत 13 अक्टूबर 2025 को जयपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 150 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना के पंजीकरण पोर्टल से शुभारंभ किया गया था और इस योजना के आरंभ होने के बाद जिन उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर रूफ टॉप लगवाकर केंद्रीय सब्सिडी प्राप्त की थी. अब उन्हें राज्य सरकार की ओर से भी सब्सिडी दी जा रही है. अब तक पहले चरण में 169 उपभोक्ताओं को इसका फायदा मिल चुका है.
कितनी मिलेगी सब्सिडी?
इस योजना की शुरुआत जयपुर विद्युत वितरण निगम (जयपुर डिस्कॉम) ने सबसे पहले सब्सिडी ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू की है. साथ ही अब तक 169 लाभार्थियों के खातों में कुल 28 लाख 73 हजार रुपये भेजे जा चुके हैं.
वहीं, यह राशि केंद्र सरकार की ओर से पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत मिलने वाली 78,000 हजार रुपये की सब्सिडी से अलग है. यानी की केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को मिलाकर उपभोक्ताओं को कुल 95,000 हजार रुपये तक की सब्सिडी सरकार कराएंगी मुहैया.
आवेदन की प्रक्रिया क्या है?
इस योजना का लाभ उन उपभोक्ताओं को ही मिलेगा जिन्होंने सबसे पहले राजस्थान के संबंधित डिस्कॉम पोर्टल पर अपनी सहमति दर्ज करवाई है इस प्रकार-
energy.rajasthan.gov.in/Jvvnl
energy.rajasthan.gov.in/Jdvvnl
energy.rajasthan.gov.in/Avvnl
इन लिंक द्वारा या फिर बिजली मित्र मोबाइल एप और वेब पोर्टल का भी उपयोग किया जा सकता है और सहमति देने के बाद उपभोक्ताओं को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अप्लाई करके रूफ टॉप सोलर सिस्टम स्थापित लगवाने के बाद केंद्रीय सहायता राशि खाते में आने के बाद, संबंधित डिस्कॉम द्वारा राज्य सरकार की सब्सिडी भी सीधे लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है.
अजमेर और जोधपुर में शुरू होगा सोलर सब्सिडी वितरण
अब इन क्षेत्रों अजमेर और जोधपुर इन्हीं उपभोक्ताओं को राज्य सरकार की ओर से 17,000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. वहीं, जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र में कुल 547 उपभोक्ता पात्र हैं, जिनमें से 169 को भुगतान हो चुका है. शेष लाभार्थियों के खातों में भी जल्द ही राशि ट्रांसफर की जाएगी.
Share your comments