PM Kisan 13th Instalment: मोदी सरकार किसान व गरीब कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है, ताकि देश के हर एक किसान की आय को दोगुना किया जा सके. इसी कड़ी में सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त की तारिख की घोषणा कर दी है, जिसके मुताबित आज यानि 27 फरवरी को देश के लगभग 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 13वीं किस्त के पैसे कर्नाटक के बेलगावी से दोपहर 3 बजे DBT के माध्यम से हस्तांतरित किए जाएंगे.
बता दें कि इससे पहले 17 अक्टूबर को पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त के पैसे किसानों के खाते में भेजे गए थे. हालांकि कुछ किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाया, जिनमें से या तो उनके दस्तावेज पूरे नहीं थे, कुछ किसानों ने भू-सत्यापन नहीं किया था, तो वहीं कुछ किसानों की ई-केवाईसी अपडेट नहीं की थी. हो सकता है यदि आपका इनमें से कोई भी एक कार्य अधूरा है तो आप 13वीं किस्त का लाभ नहीं उठा पाएंगे. इसी को देखते हुए आज हम इस लेख के माध्यम से सारी जानकारी देने जा रहे हैं, ताकि देश के हर एक किसान को इस योजना का लाभ मिल पाए.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, #PMKisanSammanNidhi योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों के खाते में 13वीं किश्त हस्तांतरित करेंगे और किसान भाइयों एवं बहनों से संवाद करेंगे...
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) February 25, 2023
27 फरवरी 2023, दोपहर 3:00 बजे
स्थान : बेलगावी, कर्नाटक
रजिस्ट्रशन करें : https://t.co/8IRCLWsHvE pic.twitter.com/4VWiEd51iy
पीएम किसान का लाभ पाने के लिए शर्तें
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ पाने के लिए किसानों के लिए कुछ शर्तें रखी गईं हैं, जिसे पूरा करने पर ही इस योजना का लाभ मिल पाएगा. शर्ते जानने के लिए यहां क्लिक करें...
पीएम किसान के लिए कैसे करें ई-केवाईसी
पीएम किसान की किस्त का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी करवाना बहुत ही आवश्यक काम है. जिन किसानों ने अब तक ई-केवाईसी अपडेट नहीं की है तो वह इस योजना का लाभ पाने से वंचित रह सकते हैं. ई-केवाईसी आप खुद पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं, या फिर निकटतम साइबर कैफे में जाकर अपडेट कर सकते हैं. ई-केवाईसी अपडेट से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: PM Kisan 13th Installment: 27 फरवरी को जारी होगी पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त
पीएम किसान की सूची में कैसे चेक करें नाम?
पीएम किसान की किस्त जारी होने के बाद किसानों को लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करने में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लाभार्थी सूची में किसान अपना नाम इस आसान तरीके से चेक कर सकते हैं.
Share your comments