उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एक खास तोहफा दिया है, जो कि खेतीबाड़ी में किसानों को काफी मदद करेगा. दरअसल, राज्य सरकार ने किसानों के लिए बागवान मित्र ऐप (Bagwaan Mitra App) लॉन्च किया है. इसको भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की लखनऊ स्थित लैब सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर सब ट्रॉपिकल हॉर्टीकल्चर ने डिजाइन किया है.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के मुताबिक...
इस मोबाइल ऐप को लॉन्च करने का खास मकसद है कि कोरोना और लॉकडाउन के दौरान किसानों और अन्य हितधारकों को मदद मिल पाए. यह ऐप आम उत्पादकों के लिए बड़ा मददगार साबित होगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश में देश का कुल 14 प्रतिशत आम का उत्पादन किया जाता है. बता दें कि राज्य में आम का उत्पादन कम से कम 1,05,333 हेक्टेयर में होता है.
ये खबर भी पढ़ें: Mobile Soil Testing Lab: किसानों को घर बैठे मिलेगी मिट्टी की जांच करवाने की मुफ्त सुविधा, जानिए कैसे
बागवान ऐप की खासिय
इस ऐप की खासियत है कि इसको बिना पढ़े लिखे किसान भी आसानी से चला सकते हैं. इसके लिए किसान को ऐप में बस बोलना होगा, इसके बाद वह टेक्स्ट में कनवर्ट हो जाएगा. इतना ही नहीं, किसान इस ऐप के जरिए रोगग्रस्त पौधों की फोटो भेज सकते हैं. इन फोटो को वैज्ञानिकों द्वारा देखा जाएगा, साथ ही उस बीमारी का पता लगाकर उसका समाधान निकाला जाएगा. इस तरह बागवान किसानों को इस ऐप से काफी राहत मिल पाएगी.
इसके अलावा बागवान मित्र ऐप किसानों को मौसम संबंधी जानकारी भी देगा. इस ऐप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि किसान मिनटों में खेती से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही कृषि वैज्ञानिकों से फसलों से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ये खबर भी पढ़ें: जुलाई में इन कृषि कार्यों पर दें ज्यादा ध्यान, मिलेगा फसल का अच्छा उत्पादन