PM Kisan Yojana 21वीं किस्त: नवंबर के किस सप्ताह में आएंगे पैसे? जानिए लेटेस्ट अपडेट और संभावित तारीख गेंहू की इन टॉप 10 किस्मों से किसान प्राप्त कर सकते हैं 80 क्विंटल तक पैदावार, जानें अन्य खासियत! राज्य सरकार की बड़ी सौगात! 90% सब्सिडी पर मिलेगा सोलर पंप, जानें कैसे मिलेगा लाभ किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 29 October, 2025 12:00 AM IST
गमले की मिट्टी के कीड़ों का इन 12 तरीकों से करें सफाया ( Image source - AI generate)

गमले में पौधे लगाते समय सबसे बड़ी परेशानी तब होती है जब मिट्टी में चींटियां, मिलीपीड, सफेद कीड़े या छोटे-छोटे कीट पनपने लगते हैं। ये न सिर्फ मिट्टी को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि धीरे-धीरे पौधे की जड़ों को भी कमजोर कर देते हैं। कई बार पौधा स्वस्थ दिखते हुए अचानक मुरझा जाता है और वजह यही मिट्टी में छिपे कीड़े होते हैं। रासायनिक दवाओं के बजाय अगर घरेलू और प्राकृतिक उपाय अपनाए जाएं तो पौधे सुरक्षित और मिट्टी उपजाऊ बनी रहती है। आइए जानते हैं ऐसे आसान और असरदार उपाय जिन्हें अपनाकर आप अपने पौधों को हरा-भरा रख सकते हैं।

घरेलू उपाय जो आपकी सहायता कर सकते हैं

1.नीम का पानी – प्राकृतिक कीटनाशक

नीम सदियों से कीट नियंत्रण में इस्तेमाल किया जाता रहा है। नीम की पत्तियों को 15–20 मिनट तक पानी में उबालें और ठंडा होने पर उस पानी को मिट्टी और पौधे की जड़ों के पास स्प्रे करें। यह फंगस ग्नैट, सफेद कीड़े और हानिकारक बैक्टीरिया को खत्म करता है। नियमित रूप से 7–10 दिन में एक बार स्प्रे करने से मिट्टी पूरी तरह कीट-मुक्त रहती है।

2.हल्दी पाउडर

हल्दी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं। मिट्टी की ऊपरी परत पर हल्का हल्दी पाउडर छिड़कें। यह फंगस और कीड़ों की वृद्धि को रोकता है और मिट्टी को संक्रमणमुक्त रखता है। साथ ही पौधे की जड़ें मजबूत बनती हैं और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होता है।

3.दालचीनी पाउडर डालें

दालचीनी का पाउडर न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि यह मिट्टी के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसकी थोड़ी-सी मात्रा मिट्टी में डालने से फंगस, मच्छर के लार्वा और अन्य कीटों की वृद्धि रुक जाती है। यह पौधों की जड़ों को सड़ने से भी बचाता है।

4.मिट्टी को धूप में सुखाना

अगर मिट्टी बहुत ज्यादा संक्रमित हो गई है, तो उसे धूप में फैलाकर 2–3 दिनों तक सुखाएं। धूप की गर्मी मिट्टी में मौजूद कीड़े, अंडे और हानिकारक बैक्टीरिया को मार देती है। यह सबसे आसान और प्राकृतिक तरीका है जिससे मिट्टी दोबारा उपयोग के योग्य बन जाती है।

5.नीम खली मिलाएं

गमले की मिट्टी में 1–2 मुट्ठी नीम खली मिलाएं। नीम खली एक उत्कृष्ट जैविक खाद भी है जो मिट्टी में पोषक तत्व बढ़ाती है और साथ ही कीड़े-मकोड़े तथा उनके लार्वा को खत्म करती है। इससे मिट्टी लंबे समय तक स्वस्थ रहती है।

6.गार्लिक स्प्रे – लहसुन का कमाल

10–12 लहसुन की कलियों को पानी में पीसकर 6–7 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर उसे छानकर मिट्टी और पौधों पर स्प्रे करें। लहसुन की गंध और रासायनिक तत्व मिट्टी में मौजूद कीड़े, फंगस और बैक्टीरिया को खत्म कर देते हैं। यह एक शक्तिशाली नेचुरल रिपेलेंट है।

7.सरसों खली का पानी

सरसों खली को 2–3 दिन पानी में भिगोकर उसका घोल तैयार करें और मिट्टी में डालें। यह घोल कीड़े मारने के साथ-साथ पौधे को पोषण भी देता है। इसमें मौजूद सल्फर और नाइट्रोजन मिट्टी की उर्वरता बढ़ाते हैं और कीटों की रोकथाम करते हैं।

8.काफी ग्राउंड्स – चींटियों का दुश्मन

कॉफी के बचे हुए चूर्ण (used coffee grounds) को फेंकने की बजाय मिट्टी की ऊपरी परत पर डालें। इसकी खुशबू और प्राकृतिक एसिडिटी चींटियों व छोटे कीड़ों को दूर भगाती है। साथ ही यह मिट्टी में जैविक पोषक तत्व बढ़ाती है, जिससे पौधे ज्यादा हरे-भरे दिखते हैं।

9.लकड़ी की राख – मिट्टी को बनाएं संतुलित

लकड़ी की राख मिट्टी की नमी को नियंत्रित रखती है और उसमें मौजूद पोटैशियम पौधों के विकास में मदद करता है। राख डालने से फंगस, चींटियां और छोटे कीड़े दूर रहते हैं। ध्यान रखें कि राख की मात्रा बहुत अधिक न डालें, वरना मिट्टी का pH बढ़ सकता है।

9.मेथी या अजवाइन का पानी

मेथी या अजवाइन को पानी में उबालकर ठंडा करें और फिर उस पानी को मिट्टी में डालें। इसकी तीखी गंध मिट्टी से कीड़े और फंगस को दूर करती है। साथ ही, यह पौधों के लिए एक तरह का टॉनिक भी काम करता है।

11.साबुन का घोल – सफेद कीड़ों पर असरदार

1 लीटर पानी में 1–2 चम्मच हल्का (सौम्य) लिक्विड साबुन मिलाएं और मिट्टी तथा पौधों पर स्प्रे करें। यह उपाय विशेष रूप से एफिड्स (Aphids) और सफेद कीड़ों (Whiteflies) को नियंत्रित करने में कारगर है। ध्यान दें कि ज्यादा मात्रा में साबुन न डालें, वरना पौधे की पत्तियां जल सकती हैं।

12.एलोवेरा जेल और बेकिंग सोडा स्प्रे

  • एलोवेरा का जेल पानी में मिलाकर मिट्टी में डालने से एंटीबैक्टीरियल गुण सक्रिय होते हैं। इससे मिट्टी में बैक्टीरिया और कीटों की वृद्धि रुक जाती है।

  • वहीं, 1 लीटर पानी में आधा चम्मच बेकिंग सोडा और कुछ बूंद नींबू का रस मिलाकर स्प्रे करने से फंगस और कीड़े दोबारा पनप नहीं पाते। यह संयोजन मिट्टी के pH को संतुलित रखता है और पौधों की जड़ें स्वस्थ रखता है।

English Summary: Get rid insects and ants in your potting soil with these 12 easy methods
Published on: 29 October 2025, 06:13 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now