RFOI Award 2025: UP के सफल किसान मनोहर सिंह चौहान को मिला RFOI अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI - First Runner-Up: सफल किसान लेखराम यादव को MFOI Awards 2025 में मिला RFOI-फर्स्ट रनर-अप अवार्ड, अजय मिश्र टेनी ने किया सम्मानित RFOI Award 2025: केरल के मैथ्यूकुट्टी टॉम को मिला RFOI Second Runner-Up Award, 18.62 करोड़ की सालाना आय से रचा इतिहास! Success Story: आलू की खेती में बढ़ी उपज और सुधरी मिट्टी, किसानों की पहली पसंद बना जायडेक्स का जैविक समाधान किसानों के लिए साकाटा सीड्स की उन्नत किस्में बनीं कमाई का नया पार्टनर, फसल हुई सुरक्षित और लाभ में भी हुआ इजाफा! Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 13 November, 2025 12:00 AM IST
काली मिर्च उगाना हुआ आसान ( Image Source - Freepik )

आजकल बाजारों में गर्म मसालों के दाम आसमान छू रहे हैं. अगर बात करें काली मिर्च की, तो इसकी कीमत लगभग ₹590 प्रति किलो तक पहुंच गई है. हालांकि, इसकी कीमत स्थान और गुणवत्ता के आधार पर अलग-अलग होती है. काली मिर्च का उपयोग हर घर में किया जाता है - चाहे काढ़ा बनाना हो, सूप तैयार करना हो या बिरयानी का स्वाद बढ़ाना हो. ऐसे में अगर आप इसे घर पर ही उगाना चाहें, तो सर्दियों के मौसम में यह बिल्कुल संभव है. आइए जानते हैं कि इसकी खेती और देखभाल कैसे करें-

सर्दियों में कब लगाएं काली मिर्च का पौधा?

काली मिर्च के पौधे को सर्दियों में भी उगाया जा सकता है. नवंबर से फरवरी तक का समय इसके रोपण के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है, क्योंकि इस अवधि में पौधा धीरे-धीरे बढ़ता है और जड़ें मजबूत पकड़ने लगती हैं. ध्यान रखें कि पौधे को ठंडी हवाओं और पाले से बचाव जरूरी है. इसके लिए पौधे को गर्म और हल्की धूप वाली जगह पर रखें.

बीज या पौधे से कैसे करें शुरुआत?

अगर आप घर पर इस पौधे को लगाना चाहते हैं, तो इसके दो तरीके हैं –

  1. नर्सरी से छोटा पौधा (Sapling) खरीदकर लगाएं.

  2. या फिर पकी हुई काली मिर्च के दानों (Peppercorns) से पौधा तैयार करें.

ऐसे करें बीज से रोपण –

  • सबसे पहले पके हुए काली मिर्च के दानों को 24 घंटे पानी में भिगो दें.

  • इसके बाद इन्हें गमले में लगभग 1 इंच गहराई तक बोएं और ऊपर से हल्की मिट्टी डाल दें.

  • गमले को छायादार जगह पर रखें और नमी बनाए रखें. कुछ ही हफ्तों में अंकुरण दिखाई देगा.

मिट्टी कैसी होनी चाहिए?

  • काली मिर्च के पौधे के लिए ढीली, नमी वाली और पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है.

  • अगर आप इसे घर में गमले में लगा रहे हैं, तो मिट्टी में जैविक खाद (Organic Compost), रेत (Sand) और कोकोपीट (Cocopeat) मिलाना न भूलें.

  • मिट्टी बहुत सख्त नहीं होनी चाहिए ताकि पौधे की जड़ें आसानी से सांस ले सकें.

  • मिट्टी का pH स्तर 5.5 से 6.5 के बीच होना चाहिए.

  • गमले के नीचे ड्रेनेज होल जरूर रखें ताकि अतिरिक्त पानी निकल सके और जड़ें सड़ें नहीं.

खाद और देखभाल के तरीके

  • पौधे को हरा-भरा और स्वस्थ बनाए रखने के लिए हर 20-25 दिनों में गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट डालें.

  • ठंड के मौसम में पौधों को पाले से बचाने के लिए प्लास्टिक शीट या पॉलीबैग से हल्का कवर कर दें.

  • पौधे के पास घास या सूखी पत्तियां बिछाकर नमी बनाए रखें.

  • इन देखभाल से पौधा तेजी से बढ़ता है और जल्द ही फल देना शुरू कर देता है.

पानी और धूप की जरूरत

  • काली मिर्च के पौधे को बहुत अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती.

  • ध्यान रखें कि गमले में पानी जमा न हो, वरना जड़ें सड़ सकती हैं.

  • यह पौधा हल्की धूप या आंशिक छाया में अच्छी तरह बढ़ता है.

  • सप्ताह में 2 से 3 बार हल्की सिंचाई पर्याप्त रहती है.

फसल कब होती है तैयार?

काली मिर्च की फसल को पूरी तरह पकने में लगभग 2 से 3 वर्ष लगते हैं. जब इसके दाने हरे से पीले या लाल रंग में बदलने लगें, तो समझें कि फसल कटाई के लिए तैयार है. दाने तोड़कर धूप में अच्छी तरह सुखा लें और फिर एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें. इस तरह आप घर पर ही शुद्ध ऑर्गेनिक काली मिर्च तैयार कर सकते हैं.

English Summary: how to grow black pepper plants easily at home and get pure organic spice
Published on: 13 November 2025, 03:08 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now