होम गार्डनिंग आज लोगों के लिए न केवल एक शौक बन गया है, बल्कि यह कम जगह में अतिरिक्त आय का एक मजबूत जरिया भी साबित हो रहा है. कई लोग अपने घर की छत, बरामदे या बालकनी में ऐसे पौधे उगा रहे हैं जिनके फलों और सब्जियों की बाजार में अच्छी कीमत मिलती है. इन्हीं में से एक है ड्रैगन फ्रूट, जिसकी कीमत बाजारों में काफी अधिक होती है. यह फल अपनी खूबसूरत बनावट, अनोखे स्वाद और स्वास्थ्य लाभों के कारण देश भर में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है.
इसमें विटामिन C, फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, आयरन, मैग्नीशियम और कई आवश्यक पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर त्वचा को हेल्दी रखने तक कई फायदे देते हैं. इसीलिए होम गार्डनिंग में ड्रैगन फ्रूट की खेती किसानों और शहरी बागवानों के लिए कम लागत में अधिक उपज और अच्छी कमाई का बेहतरीन विकल्प साबित हो रही है.
कैसे उगाएं ड्रैगन फ्रूट?
अगर आप होम गार्डनिंग में ड्रैगन फ्रूट उगाना चाहते हैं, तो इसकी शुरुआत बहुत आसानी से की जा सकती है.
-
सबसे पहले एक पके हुए ड्रैगन फ्रूट को बीच से काटें और उसके कुछ बीज निकाल लें.
-
चाहें तो बीजों को गूदे के साथ ही गमले में लगा दें.
-
बुवाई करते समय गमले में स्टरलाइज़्ड सीड स्टार्टर मिक्स या कैक्टस मिक्स भरें और मिट्टी को हल्का नम कर लें.
-
बीजों को लगभग 1/4 इंच की गहराई में बोएं और मिट्टी पर हल्का पानी छिड़कें.
इन आसान तरीकों से आप बिना किसी बड़ी लागत के इस सुपरफ्रूट की बुवाई कर सकते हैं.
सिंचाई और प्रबंधन कैसे करें?
ड्रैगन फ्रूट की सफल खेती के लिए सिंचाई और देखभाल का सही प्रबंधन बेहद जरूरी है.
-
बीज बोने के बाद मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए गमले को प्लास्टिक रैप या पारदर्शी बैग से कवर करें.
-
पौधे को भरपूर धूप मिलना चाहिए, इसलिए इसे छत या खुले स्थान पर रखें.
-
सर्दियों में अधिक पानी न दें, क्योंकि इससे पौधों की जड़ें सड़ सकती हैं.
-
यह पौधा कैक्टस प्रजाति का है, इसलिए इसे कम सिंचाई की जरूरत होती है.
कम देखभाल में यह पौधा तेजी से बढ़ता है और किसानों को सालों-साल बढ़िया पैदावार देता है.
कितनी होगी पैदावार?
ड्रैगन फ्रूट एक ऐसी फसल है जो कम लागत में अधिक मुनाफा देती है.
-
पौधा 1–2 साल में फल देना शुरू कर देता है.
-
एक पौधा साल में करीब 4–5 किलो फल देता है.
-
यदि किसान या होम गार्डनर छत पर 10–15 पौधे लगाते हैं, तो वे सालाना 50–60 फल प्राप्त कर सकते हैं.
इन फलों को बाजार में बेचकर किसान तगड़ी कमाई कर सकते हैं.
कितनी होगी कमाई?
ड्रैगन फ्रूट की बाजार में सालभर मांग बनी रहती है.
-
इसकी कीमत ₹300 से ₹600 प्रति किलो तक आसानी से मिल जाती है.
-
कम जगह और कम लागत में उगाई गई इस फसल से किसान अपनी अतिरिक्त आय को कई गुना बढ़ा सकते हैं.
-
नियमित पैदावार मिलने से यह फल होम गार्डनिंग में लखपति बनने वाली फसल साबित हो रही है.