गुलाब (Rose) की खेती वैसे तो किसी भी महीने में की जा सकती है. लेकिन ठंड और मध्यम तापमान इसके लिए उपयुक्त होते हैं. इसे अक्टूबर से मार्च के बीच में बड़े पैमाने पर उगाया जाता है. दरअसल, इस मौसम में नर्सरी में गुलाब के पौधों को उगाना, इसकी देखभाल करना, उर्वरक देना, रोगों व कीटों से बचाव करना आसान होता है. गुलाब की खेती करने से पहले आपको स्थानीय मौसम का ध्यान देना चाहिए. आज हम आपको गुलाब का उपयोग व इसके फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं.
आरोग्य लाभ
गुलाब सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद होता है. इसका तेल चमकदार त्वचा के लिए उपयोग किया जाता है. गुलाब की चाय और पानी के सेवन से शरीर को ठंडक मिलती है. इसके अलावा, मस्तिष्क को भी शांति मिलती है.
सौंदर्यिक उपयोग
गुलाब का फूल सौंदर्य के लिए भी काफी उपयोगी है. इससे परफ्यूम, इंसेंस, साबुन, तेल और क्रीमों का निर्माण किया जाता है. गुलाब के पानी को त्वचा पर लगाने से चेहरे पर चमक व नमी बढ़ती है.
आर्थिक महत्व
गुलाब की खेती से आर्थिक लाभ भी हो सकता है. इसके फूल बाजार में महंगे दामों पर बिकते हैं. किसान गुलाब की खेती करके अक्सर अच्छी कमाई कर लेते हैं.
सजावट के लिए लगाएं यह गुलाब
सजावट के लिहाज से भी गुलाब का खूब इस्तेमाल किया जाता है. चाहें शादी हो या घरेलू पार्टी लोग आजकल हर जगह सजावट में गुलाब के फूल का इस्तेमाल कर रहे हैं. आइए जानें गुलाब के कौन से किस्म सजावट के लिए मशहूर हैं.
ह्यारिबना रोज (Hybrid Tea Rose)
इस किस्म के गुलाब लंबे स्टेम के साथ आते हैं. यह एकल, बुके या कट फ्लॉवर आरेंजमेंट्स में बहुत अच्छे दिखते हैं.
फ्लोरिबंडा रोज (Floribunda Rose)
यह गुलाब छोटे गुच्छों में बहुत सारे फूलों के साथ आते हैं. इनके फूल छोटे और स्वेट आरोमा वाले होते हैं. इनका उपयोग बागवानी, बॉर्डर्स और मिश्रित फ्लॉवर बेड्स के लिए होता है.
यह भी पढ़ें- Black Rose: घर पर कैसे उगाएं काले गुलाब, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया
क्लाइमिंग रोज (Climbing Rose)
इस तरह के गुलाब को बाग या टैरेस पर चढ़ने के लिए विशेष रूप से उत्पादित किया जाता है. इनके फूल बड़े होते हैं और विभिन्न रंगों में उपलब्ध होते हैं. यह गुलाब किसी भी सजावट को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं.