पेड़-पौधों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व होता है. ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां हमें पौधों से ही प्राप्त होते हैं. घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, से बचते है, साथ ही ठंडी हवा मिलती है.
इसलिए, हम सभी कोशिश कर सकते है कि हमारे आस-पास पेड़-पौधे हों. यदि जगह का अभाव हो तो अपनी बालकनी या फिर छत पर गमले में ही सही लेकिन पेड़-पौधे लगाएं. हालांकि, अधिकांश लोग चाहते हैं कि उनके घर में पेड़-पौधे हों लेकिन उनके पास इतनी जगह नहीं होती. खासकर बड़े शहरों में जहाँ जिंदगी फ्लेट्स में सिमट गई है . ऐसे में, आप अपने घर में इंडोर प्लांट्स लगा सकते हैं.
इंडोर प्लांट्स ऐसे पौधे होते है जिनको आप घर के अंदर छांव में लगा सकते हैं. इनसे घर में हरियाली तो बढ़ती ही है, साथ ही, कुछ पौधे हवा को भी शुद्ध करते हैं. बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए भी लोग अपने घरों और दफ्तरों में इंडोर पौधे लगा रहे हैं. तो घर में लगे पौधों की सही देखभाल कैसे करें जानने के लिए पढ़िएं इस लेख को .
पौधों का बचाव करें धूप से (Protect plants from sunlight)
पौधे अपना भोजन सूरज से मिलने वाली धूप से बनाते हैं इसलिए अपने घर के अन्दर लगे पौधों को किसी ऐसी जगह रखना चाहिए जहाँ थोड़ी धूप आती हो. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि पौधों को थोड़े समय के लिए ही धूप में रखें अन्यथा ज्यादा धूप लगने से पौधे की पत्ते जल सकते हैं.
पौधों के लिए सही खाद का चयन करें (Choose the Right Manure for Plants)
पौधों को जरुरी पोषण खाद के माध्यम से ही मिलता है, इसलिए अपने पौधे के लिए सही खाद का चयन कर उचित मात्रा में खाद देवें .
पौधों की सही समय पर कटिंग (Timely cutting of plants)
वैसे तो घर में लगे हुए पौधों को छांटने की आवश्यकता नही होती है. यदि आपके गमले में लगा पौधा गमले के आकार से बढ़ रहा है तो आप अपने पौधे की कटिंग कर सकते हैं.पौधों की कटिंग करने से उनकी लंबाई बढ़ती है.
पौधों को समय पर पानी दें (Give water on time)
जैसे हम अपने शरीर को साफ़ रखने और रोगों से बचाने के लिए रोजाना नहाते हैं. ठीक वैसे ही हमे अपने पौधों की देखभाल भी एक बच्चे की तरह करनी चाहिए क्योंकि ये बहुत ही नाजुक होते है. इसलिए समय–समय पर आप अपने पौधों की सुरक्षा के लिए हफ़्ते में एक बार उनके पत्तों को पानी से धोएं. यदि पौधे के पत्तों पर या डंठल पर कीड़े चिपके दिखें तो उन्हें पानी से धोने का काम रोज़ाना कर सकते हैं. आप देखेंगे की कुछ दिनों में कीड़े पूर्ण रूप से ख़त्म हो जायेंगे
पौधों का एक गमले से दूसरे गमले में स्थानांतरण (Transfer of plants from one pot to another)
जब गमले में लगा पौधा बढ़ता है तब उसकी जड़ को बढ़ने के लिए ज्यादा जगह की जरुरत होती है. इसलिए इस बात पर विशेष ध्यान दें कि जब आपका पौधा बढ़ने लगे तो आप इसको किसी दूसरे बड़े गमले में लगा दें. ऐसा करने से आपके पौधे की बढ़त अच्छी होगी.
इनडोर प्लांट्स की घर में देखभाल के तरीकें (Ways to take care of indoor plants at home)
इनडोर प्लांट्स की अच्छी देखभाल के लिए घर के बने कीटनाशक का इस्तेमाल करें, इससे आपके पौधे भी स्वस्थ्य रहेंगे और देखभाल भी अच्छे से होगी. तो आइये बताते है आपको कौन-कौन से कीटनाशक का इस्तेमाल करना है, इसके साथ ही जानें घर में कीटनाशक दवा बनाने का तरीका–
मेलाथियान घोल (Malathion solution)
अगर आपके पौधे के पत्तों में हरे या काले रंग के कीड़े दिखाई दें तो इसके लिए पानी में मेलाथियान घोल मिलाकर पौध पर छिडकाव करें. नई कोंपलों पर अच्छी तरह छिड़काव करना चाहिए, क्योंकि अक्सर कीड़े वहीं पर छुपे होते हैं. मेलाथियान का अनुपात उसके डिब्बे पर लगे निर्देशों के हिसाब से ही हो. पत्तों के ऊपर और सतह के नीचे अच्छी तरह धुलाई करनी चाहिए
हॉर्टिकल्चर ऑयल (Horticulture Oil)
हॉर्टिकल्चर ऑयल घर पर ही बनाने के लिए आप एक टेबलस्पून बर्तन धोने का लिक्विड लें. उसे एक लीटर पानी में डालें. उसके बाद पानी में एक चम्मच कैनोला ऑयल/सोयाबीन ऑयल डाले. और अच्छे से मिला लें. आपका हॉर्टिकल्चर ऑयल तैयार है. आप बेकिंग पाउडर के इस्तेमाल के बिना इसका छिड़काव पौधों पर कर सकते हैं.
ऐसे ही बागवानी और उससे सम्बंधित जानकरियां जानने के लिए पढ़ते रहिये कृषि जागरण हिंदी पोर्टल.