आप सब लोगों ने ड्रैगन फ्रूट् (dragon fruit) तो देख ही होगा. जो दिखने में जितना खूबसूरत होता है, उतने ही इस फल के फायदे भी होते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, इसमें एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी, विटामिन बी, प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के अच्छा स्त्रोत पाये जाते हैं. यह एक कैक्टस किस्म का पौधा है. इसी कारण से इस पौधों को बेहद कम मात्रा में पानी की जरूरत होती है. बाजार में ड्रैगन फल के दाम (dragon fruit price) बेहद उच्च होते हैं. अगर आप भी ड्रैगन के पौधे लगाकर बाजार में अच्छी कमाई करना चाहते हैं. तो यह लेख आपके लिए ही है...
तो आइए जानते हैं..
ड्रैगन फ्रूट को गमले में लगाने के लिए अपनाएं ये तरीका
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ड्रैगन के पौधे (dragon plant) से फसल प्राप्त करने के लिए करीब 4 से 5 साल तक का समय लगता है. अगर आप इसके पौधे को अपने घर में लगाते हैं, तो आपको पोटिंग मिक्स में लाल मिट्टी, कोकोपीट, कम्पोस्ट और रेत को एकत्रित करना होगा. ध्यान रहे अगर आप इस फल की कटिंग करते हैं, तो इसे आप लगाने से पहले 4 दिनों तक खुला छोड़ दें, जिससे यह पूरी तरह से सूख जाएगी. फिर आप इसके पौधे को गमले में लगाए. जब गमले में एक बार कटिंग एक साथ जुड़ जाए तो आप फिर इसमें मिट्टी को पानी दें.
पौधे के विकास के लिए जरूरी बातें (Essentials for plant growth)
गमले में पौधा लगाने के बाद आप इसे ऐसी जगह पर रखें. जहां पर धूप अच्छे से आती हो. ड्रैगन फ्रूट धूप में जल्दी बढ़ा होता है. जब इसकी मिट्टी सूखने लगे तब ही इस पौधे को पानी दें. जब पौधा बढ़ना शुरू करे. तो इसे किसी सहारे की जरूरत होती है. इसलिए गमले में छड़ी लगाएं और उसमें इस पौधे को बांध दें.
ड्रैगन पौधे के लिए देखरेख (dragon plant care)
- ड्रैगन पौधे के लिए15-24 इंच चौड़े और 10-12 इंच गहरे गमलों को उत्तम माना जाता हैं. गमले में दो या तीन नाली के छेद भी होने चाहिए.
- ड्रैगन पौधे में एफिड्स और चींटियां पौधे संक्रमित कीट पाए जाते हैं. इस परेशानी से निपटने के लिए आपको बाजार में आसानी से उपलब्ध होने वाली जैविक कीटनाशक दवा का प्रयोग करना चाहिए. जिससे यह पौधा अच्छे से फल-फूल सके.
- ड्रैगन के पौधे को आप किसी भी चीज में आसानी से उगा सकते हो. इसके लिए बस आपके पास ड्रैगन फल की सही जानकारी होनी चाहिए.
Share your comments