Winter Care Tips For Gardening: आजकल लोग अपनी सेहत को लेकर जागरूक हो रहे हैं. इसलिए अपने घरों में ऑर्गेनिक फल और सब्जियां उगाना पसंद कर रहे हैं. घर में उगाई गई फल सब्जियां जैविक होती है, और सह हमारे सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है. इससे न सिर्फ ताजे और पौष्टिक फल-सब्जियां मिलती हैं, बल्कि यह एक अच्छा शौक भी बन गया है. लेकिन सर्दियों में पौधों का ख्याल रखना भी जरूरी होता है. आज हम आपकों कुछ ऐसे तरीके के बारें में बताएंगे जिससे आपके पौधें सर्दियों में भी नहीं मुरझाएंगे.
सही जल निकासी
सर्दियों में, पौधों को ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं होती, लेकिन फिर भी हमें यह ध्यान रखना जरूरी होता है कि उनके पास पर्याप्त नमी हो. अधिक पानी देने से पौधों की जड़े सड़ सकती हैं. इसलिए जल निकासी की व्यवस्था सही रखें ताकि पानी इकट्ठा न हो.
ये भी पढ़ें: इन स्टेप्स को फॉलो कर घर में उगाएं मेथी का पौधा, सिर्फ 20 दिन में मिलेगी ताजा हरी पत्तियां
धुप की व्यवस्था
सर्दियों में सूर्य की रोशनी कम होती है. लेकिन पौधों के लिए प्रकाश बेहद जरूरी होता है. अपनी सब्जियों और पौधों को ऐसा स्थान दें जहां उन्हें कम से कम 3-4 घंटे धूप मिल सके. गमले को सुरज की दिशा में ही रखें. जिससे पौधों को बराबर धुप मिलती रहें.
पौधों को ढकें
सर्दियों में जब ठंडी हवाएं और हल्का ठंडा मौसम होता है, तो पौधों को अधिक सुरक्षा की जरूरत होती हैं. इसलिए गमलें को ढक कर रखे ताकि उनपे ठंड़ी हवाओं का प्रभाव न पड़े. आप सर्दियों में पौधों को कागज या पुराने कपड़ों से भी ढक सकते हैं ताकि उनकी जड़ें सुरक्षित रहें.
मिट्टी का सही उपचार
सर्दियों में पौधों के लिए मिट्टी का ख्याल रखना भी जरूरी है. यदि आपके गमले में मिट्टी पुरानी हो चुकी है, तो उस मिट्टी को बदल दें. पुरानी मिट्टी में पानी की निकासी कम हो सकती है और फंगस का खतरा भी बढ़ सकता इसलिए उसकी जगह नई मिट्टी का इस्तेमाल करें.
कीटनाशक और रोगों से बचाव
सर्दियों में भी पौधों पर कीट और रोग लग सकते हैं, इसलिए ध्यान रखें कि आप जैविक कीटनाशकों का प्रयोग करें. नीम का तेल, गोमूत्र, या घोल बना कर छिड़काव करें. इससे न केवल पौधों को कीटों से सुरक्षा मिलती है, बल्कि ये पूरी तरह से प्राकृतिक और सुरक्षित होते हैं.
Share your comments