Weather Update: आज इन 7 राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी, जानें आपके शहर का मौसम पूर्वानुमान! महिंद्रा फार्म इक्विपमेंट बिजनेस ने सितंबर 2025 में दर्ज की 50% वृद्धि, घरेलू बिक्री 64,946 ट्रैक्टर तक पहुंची एनएचआरडीएफ द्वारा पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन ट्रेनिंग प्रोग्राम का सफल समापन किसानों को बड़ी राहत! अब ड्रिप और मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर मिलेगी 80% सब्सिडी, ऐसे उठाएं योजना का लाभ जायटॉनिक नीम: फसलों में कीट नियंत्रण का एक प्राकृतिक और टिकाऊ समाधान Student Credit Card Yojana 2025: इन छात्रों को मिलेगा 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन, ऐसे करें आवेदन Pusa Corn Varieties: कम समय में तैयार हो जाती हैं मक्का की ये पांच किस्में, मिलती है प्रति हेक्टेयर 126.6 क्विंटल तक पैदावार! Watermelon: तरबूज खरीदते समय अपनाएं ये देसी ट्रिक, तुरंत जान जाएंगे फल अंदर से मीठा और लाल है या नहीं
Updated on: 30 October, 2023 12:00 AM IST
पशुओं के लिए आवश्यक हैं खनिज और विटामिन्स

शरीर में विटामिन्स और खनिज की आवश्यकता सभी को होती है फिर वह मानव शरीर हो या पशुओं का. आज हम आपको पशुओं में आवश्यक विटामिन के बारे में बताने जा रहे हैं. पशुओं में इन विटामिन्स की कमी के कारण कोई न कोई रोग होने की संभावना बनी ही रहती है. सामान्यतः पशुओं में भी विटामिन बी-12 को छोड़ कर अन्य विटामिन्स वसा में घुल जाते हैं. यही कारण है कि विटामिन बी-12 को शरीर में अलग से संग्रहित करना पड़ता है. आज हम आपको पशुओं के शारीरिक सुरक्षा और विकास से सम्बंधित जिन ख़ास तत्वों के बारे में जाकारी देने जा रहे हैं उनमें विटामिन A, B, C, D और E हैं.

इसके साथ ही शारीरिक विकास के कुछ पोषक तत्वों में हैं मैग्नीशियम (Mg), कैल्शियम (Ca), सोडियम (Na), क्लोराइड (Cl), फॉस्फोरस (P) और पोटेशियम (K). Na, Cl और K होते हैं. तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

विटामिन A

विटामिन A नवजात पशुओं में प्रोटीन के साथ ही वृद्धि में सहायक होता है. यह पशुओं में होने वाले संक्रमण से भी उन्हें सुरक्षित रखने में सहायक होता है.  

विटामिन B

विटामिन बी कई प्रकार के होते हैं और ऊर्जा उपापचय में को-एंजाइम के रूप में काम करते हैं. विटामिन बी1, बी2, बी3 और बी5 पाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. विटामिन बी1 तंत्रिका तंत्र के कार्य का भी सहयोगी होता है. इस कारण से, CCN वाली बकरियों को अतिरिक्त B1 देना उपयोगी होता है.

विटामिन C

यह विटामिन C आयरन के अवशोषण में अपनी भूमिका के लिए जाना जाता है और हार्मोन के संश्लेषण में भी भूमिका निभाता है. तनावग्रस्त होने पर जानवरों में विटामिन C की कमी का खतरा अधिक होता है. पशुओं में आयरन की कमीं होने पर उन्हें अतिरिक्त विटामिन C देना चाहिए.

विटामिन D

विशेष रूप से विटामिन D3, कैल्शियम और फास्फोरस उपापचय में एक प्रमुख भूमिका निभाता है, जो मजबूत और स्वस्थ हड्डियों के लिए जरूरी है. विटामिन डी पशुओं की भूख को बढ़ाता है. इसके साथ ही यह विटामिन पशुओं के दांतों के लिए भी लाभकारी है.

विटामिन E

विटामिन E एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करता है. यह पशुओं में आने वाली अनायास सूजन को कम करने में भी सहयोगी है इसकी साथ ही यम पशुओं के शरीर में मांस की गुणवत्ता को सुधारने में भी सहयोग करता है.

यह भी पढ़ें: PM-KISAN 15वीं किस्त: आपके खाते में कब आएंगे 2,000 रुपये, फटाफट नोट कर लें डेट

खनिज पदार्थ

पशुओं के शरीर को जिन खनिजों की आवश्यकता होती है उनमें मैग्नीशियम (Mg), कैल्शियम (Ca), सोडियम (Na), क्लोराइड (Cl), फॉस्फोरस (P) और पोटेशियम (K). Na, Cl और K काफी हद तक शरीर के द्रव संतुलन को निर्धारित करते हैं. इसीलिए यदि किसी जानवर को दस्त हो तो ये महत्वपूर्ण हैं.

English Summary: vitamins and other nutrients found in animals and their function and importance
Published on: 30 October 2023, 06:51 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now