नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चंद करेंगे कृषि जागरण के 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स' के दूसरे संस्करण की जूरी की अध्यक्षता Millets Varieties: बाजरे की इन टॉप 3 किस्मों से मिलती है अच्छी पैदावार, जानें नाम और अन्य विशेषताएं Guar Varieties: किसानों की पहली पसंद बनीं ग्वार की ये 3 किस्में, उपज जानकर आप हो जाएंगे हैरान! आम को लग गई है लू, तो अपनाएं ये उपाय, मिलेंगे बढ़िया ताजा आम एक घंटे में 5 एकड़ खेत की सिंचाई करेगी यह मशीन, समय और लागत दोनों की होगी बचत Small Business Ideas: कम निवेश में शुरू करें ये 4 टॉप कृषि बिजनेस, हर महीने होगी अच्छी कमाई! ये हैं भारत के 5 सबसे सस्ते और मजबूत प्लाऊ (हल), जो एफिशिएंसी तरीके से मिट्टी बनाते हैं उपजाऊ Goat Farming: बकरी की टॉप 5 उन्नत नस्लें, जिनके पालन से होगा बंपर मुनाफा! Mushroom Farming: मशरूम की खेती में इन बातों का रखें ध्यान, 20 गुना तक बढ़ जाएगा प्रॉफिट! Organic Fertilizer: खुद से ही तैयार करें गोबर से बनी जैविक खाद, कम समय में मिलेगा ज्यादा उत्पादन
Updated on: 26 March, 2021 12:00 AM IST
Goat Rearing

आजकल पशुपालकों का रूझान छोटे पशुओं की ओर ज्यादा बढ़ रहा है, क्योंकि छोटे पशुओं को पालने में कम लागत लगती है, लेकिन ज्यादा मुनाफा होने की गुंजाइश रहती है. मौजूदा समय में देशभर में बकरियों की कई उन्नत नस्लों का पालन किया जा रहा है.

इनका पालन करके अच्छा मुनाफ़ा कमाया जा सकता है, लेकिन कई बार स्थानीय पशुपालक समझ नहीं पाते हैं कि उन्हें बकरी की कौन-सी उन्नत नस्लों का पालन करना चाहिए. अगर आप भी ऐसे में पशुपालकों में शामिल हैं तो आज हम सिरोही और ब्लैक बंगाल बकरी की जानकारी देने वाले हैं. इन बकरियों का पालन झारखंड समेत अन्य राज्यों के पशुपालक कर सकते हैं.

ब्लैक बंगाल

इस नस्ल की बकरियां झारखंड समेत पश्चिम बंगाल, असोम, उत्तरी उड़ीसा और बंगाल में पाई जाती हैं.  इनके शरीर पर काला, भूरा व सफेद रंग का छोटा रोंआ पाया जाता है. इनका कद छोटा होता है. नर और मादा, दोनों में आगे की ओर सीधा निकला हुआ सींग पाया जाता है, जो कि 3 से 4 इंच का होता है.  इनका शरीर गठीला होता है, साथ ही आगे से पीछे की ओर ज्यादा चौड़ा और बीच में अधिक मोटा होता है. इनका कान छोटा, खड़ा और आगे की ओर निकला रहता है.

ब्लैक बंगाल बकरी का वजन

वयस्क नर का वजन करीब 18 से 20 किलो ग्राम का होता है. इसके साथ ही मादा का वजन 15 से 18 किलो ग्राम का होता है.

ब्लैक बंगाल बकरी से दूध उत्पादन

एक मादा बकरी रोजाना 3 से 4 महीने तक 300 से 400 मिली दूध दे सकती है.

सिरोही बकरी

यह बकरी झारखंड के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में पाली जाती है. इनका आकार छोटा होता है. इस नस्ल का शरीर भूरे रंग का होता है और शरीर पर हल्के या भूरे रंग के धब्बे भी होते हैं.  इसके कान चपटे और लटके हुए होते हैं और सींग मुड़े हुए होते हैं. इनके बाल भी छोटे और मोटे पाए जाते हैं.

सिरोही बकरी का वजन

  • प्रौढ़ नर बकरी का भार 50 किलो होता है, तो वहीं प्रौढ़ बकरी का भार 40 किलो होता है.

  • नर सिरोही के शरीर की लंबाई करीब 80 सैं.मी. होती है.

  • मादा सिरोही की लंबाई लगभग 62 सैं.मी. होती है.

सिरोही बकरी से दूध उत्पादन

इस बकरी की रोजाना दूध की औसतन उपज 0.5 किलो और प्रति ब्यांत में औसतन उपज 65 किलो होती है.

बकरियों का दाना

यह बकरी दाना के रूप में चोकर और दानाफली ज्यादा खाती हैं. बकरी पालन में सुबह-शाम 2 घंटा देना होता है. अगर आप बकरी को सूखा भूसा खिलाते हैं, तो यह बकरी के लाभकारी होगा और सस्ता भी पड़ेगा. आप दलहन का सूखा भूसा खिला सकते हैं. यह आपके लिए बहुत फायदेमंद रहता है. इसके साथ ही सस्ते दामों पर भी मिल जाता है.

बकरियों की कीमत

इन नस्लों की कीमत 5 से 6 हजार रुपए होती है.

संपर्क सूत्र

झारखंड बकरी फार्म      
गोविंदपुर, धनबाद, झारखंड
9905274413

English Summary: Sirohi and Black Bengal breed of goat will make good profit
Published on: 26 March 2021, 04:39 IST

कृषि पत्रकारिता के लिए अपना समर्थन दिखाएं..!!

प्रिय पाठक, हमसे जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। कृषि पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए आप जैसे पाठक हमारे लिए एक प्रेरणा हैं। हमें कृषि पत्रकारिता को और सशक्त बनाने और ग्रामीण भारत के हर कोने में किसानों और लोगों तक पहुंचने के लिए आपके समर्थन या सहयोग की आवश्यकता है। हमारे भविष्य के लिए आपका हर सहयोग मूल्यवान है।

Donate now